जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बदमाश को उदयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी पंकज शर्मा है. जो कि 4 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काट रहा था.
आरोपी को पकड़ने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडिशनल डीसीपी विमल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. सीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल पवन काजला को अपने विश्वस्त सूचना मिली थी कि आरोपी उदयपुर में छुपा हुआ है.
पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पवन काजला और कांस्टेबल अनिल कुमार समेत पुलिस की स्पेशल टीम इनामी बदमाश की तलाश में उदयपुर भेजी गई. पुलिस की टीम ने उदयपुर में लगातार आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी और इस दौरान पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 4 साल से फरार आरोपी पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.