जयपुर. विलुप्त हो रही प्राचीन लोक परंपराओं के बीच जयपुर का लोकनाट्य तमाशा ने एक बार फिर अपने रंग बिखेरे. 300 सालों के लंबे सफर के बाद आज भी तमाशा जनमानस में अपनी पहचान और लोकप्रियता बनाए हुए हैं. होली के अवसर पर लोगों को रिझाने वाले इस लोकनाट्य में इस बार कोरोना और मोदी सरकार के फैसलों पर व्यंग्य के साथ-साथ दिल्ली चुनाव का भी जिक्र हुआ.
सवाई जयसिंह की बसाई नगरी जयपुर की पारंपरिक सभ्यता होली के मौके पर एक बार फिर मंच पर उकेरी गई. राजा-महाराजाओं के समय से जयपुर में प्रचलित लोकनाट्य तमाशा का मंचन राजधानी के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुआ. यहां हीर रांझा, राजा गोपीचंद, जोगी जोगन, छैला पणिहारी और लैला मजनू सहित 52 तरह के तमाशे हर साल आयोजित होते आए हैं. जिसमें शास्त्रीय संगीत का तड़का भी लगाया जाता है. कलाकार भट्ट परिवार की सात पीढ़ियां और इसी तरह क्षेत्रीय दर्शकों की भी सात पीढ़ियां इस तमाशा कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं. जो जयपुर की सभ्यता और संस्कृति को आज भी जीवंत किए हुए है.