जयपुर.कोटा से भाजपा सांसद और हाल ही में लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला का राजस्थान में शनिवार को भव्य नागरिक अभिनंदन और स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 8 जुलाई शनिवार को सुबह 8.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से इसकी शुरुआत होगी. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला कोटा तक सड़क मार्ग से पहुंचेंगे. इस दौरान करीब 15 स्थानों पर उनका स्वागत और अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार को आएंगे राजस्थान, कोटा तक करीब 15 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत - जयपुर
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार जयपुर आएंगे. यहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई है. भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक संगठनों ने भी उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भव्य स्वागत जयपुर एयरपोर्ट से कोटा तक बाय रोड किया जाएगा. इस दौरान करीब 15 स्थानों पर उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कल आएंगे राजस्थान
इस तरह रहेगा ओम बिरला का कार्यक्रम
- ओम बिरला शनिवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट आएंगे और उसके बाद यहां से सड़क मार्ग द्वारा कोटा पहुंचेंगे.
- लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला का शनिवार को जयपुर से लेकर कोटा तक करीब 15 से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत होगा.
- जयपुर एयरपोर्ट पर उनका जयपुर शहर भाजपा की ओर से भव्य स्वागत और अभिनंदन होगा. उसके बाद सांगानेर पुलिया और प्रताप नगर स्थित इंडिया गेट पर भी उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है.
- इसके बाद चाकसू, निवाई और टोंक में भी कई स्थानों पर स्वागत होगा. ओम बिरला का यह लवाजमा दोपहर करीब 1बजे बूंदी पहुंचेगा. बूंदी में हिंडौली और गोविंदपुर बावरी सहित चार स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है.
- इसी तरह कोटा जिले में प्रवेश के साथ ही स्वागत कार्यक्रम करीब आधा दर्जन स्थानों पर होगा. शनिवार शाम करीब 5 बजे कोटा पहुंचकर एक बड़ा भव्य नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है.
बता दें कि लोकसभा स्पीकर बनने के बाद राजस्थान में ओम बिरला का यह पहला बड़ा स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. हालांकि ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के रूप में एक संवैधानिक पद पर पहुंच चुके हैं. लेकिन, बीजेपी से जुड़ाव के चलते उनका यह कार्यक्रम सियासी तौर पर किया जा रहा है. ताकि राजस्थान भाजपा में इसका सियासी मैसेज जा सकें.