जयपुर. कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को एक दिवसीय जयपुर दौरे पर (Om Birla reached Jaipur) रहे. लोकसभा अध्यक्ष ने सी स्कीम के महावीर स्कूल में राजेश कालानी फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भी शिरकत की. यहां ओम बिरला ने कोरोना काल खंड में सेवा में जुटे विभिन्न लोगों और चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारियों का सम्मान किया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने सामूहिकता के संकल्प की शक्ति पर जोर दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि कोरोना ऐसी वैश्विक महामारी थी, जिसका पूर्व में कोई इतिहास भी नहीं था. लेकिन दुनिया के सभी देशों में जब इस महामारी के कारण सामाजिक आर्थिक और अन्य नुकसान हो रहे थे. तब भारत ने अपने सामूहिकता के संकल्प से इस महामारी रूपी चुनौती का ना केवल सामना किया, बल्कि अपने देशवासियों के साथ ही दूसरे देशों के लोगों की जान बचाने के लिए भी एक कदम आगे बढ़कर काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश का ढांचा ऐसा नहीं था जो इस महामारी का मुकाबला कर सके. लेकिन भारतीय संस्कृति जिसमें वसुदेव कुटुंबकम कि हमें शिक्षा मिलती है .उसी के चलते हमने इस चुनौती का मुकाबला किया.