राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत में जिस पारदर्शिता के साथ चुनाव होते हैं, विश्व के किसी कोने में नहीं होते : स्पीकर ओम बिरला - Jaipur News

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार की शाम जयपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने माहेश्वरी समाज के एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश में चुनाव जिस पारदर्शिता के साथ होते हैं, ऐसे किसी कोने में नहीं होता.

ओम बिरला जयपुर दौरा न्यूज , Om Birla Jaipur Tour News

By

Published : Oct 20, 2019, 12:40 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 3:23 AM IST

जयपुर. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार शाम राजधानी जयपुर पहुंचे. वे एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली से जयपुर पहुंचे बिरला का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. इसके बाद वे सीधे माहेश्वरी समाज के स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे जयपुर

कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जिस तरह से हिंदुस्तान में चुनाव होते हैं, उस पारदर्शिता के साथ में विश्व के किसी भी कोने में चुनाव नहीं होते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज माहेश्वरी समाज का इंसान हरे क्षेत्र में अपना नाम कमा रहा है और अपने समाज को आगे लाने के बारे में सोच रहा है.

पढ़ें- बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमालः गहलोत

बिरला ने कहा कि समाज को भी सरकार के साथ काम करने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा मेरी बस एक यही इच्छा है कि कभी भी किसी तरह की कोई आपदा आए तो समाज का इंसान आगे खड़ा रहे. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज अगर हम किसी भी क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं तो हमें अच्छी शिक्षा हासिल करनी होगी.

आजादी से पहले भी किए माहेश्वरी समाज ने काम

बिरला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि आजादी से पहले जब हमारे हिंदुस्तान में शिक्षा के मंदिर नहीं हुआ करते थे. शिक्षा की इतनी उचित व्यवस्था नहीं होती थी. उस समय भी महेश्वरी समाज में शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम किया और शिक्षा के उस अलख को जगाया.

स्पीकर बिरला ने इस मौके पर महेश्वरी समाज की पत्रिका का भी विमोचन किया. इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी सहित अन्य मौजूद रहे.

जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. बता दें कि ओम बिरला एयर इंडिया की फ्लाइट 9i 643 से दिल्ली से जयपुर आए हैं. ओम बिरला को एयरपोर्ट पर लेने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वहीं, दूसरी और पुलिस के बीच सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. बता दें कि बिरला की फ्लाइट को 7:50 पर जयपुर आना था . लेकिन बिरला की फ्लाइट समय से करीब 20 मिनट लेट हुई और 8:10 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची .

Last Updated : Oct 20, 2019, 3:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details