जयपुर. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार शाम राजधानी जयपुर पहुंचे. वे एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली से जयपुर पहुंचे बिरला का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. इसके बाद वे सीधे माहेश्वरी समाज के स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जिस तरह से हिंदुस्तान में चुनाव होते हैं, उस पारदर्शिता के साथ में विश्व के किसी भी कोने में चुनाव नहीं होते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज माहेश्वरी समाज का इंसान हरे क्षेत्र में अपना नाम कमा रहा है और अपने समाज को आगे लाने के बारे में सोच रहा है.
पढ़ें- बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमालः गहलोत
बिरला ने कहा कि समाज को भी सरकार के साथ काम करने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा मेरी बस एक यही इच्छा है कि कभी भी किसी तरह की कोई आपदा आए तो समाज का इंसान आगे खड़ा रहे. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज अगर हम किसी भी क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं तो हमें अच्छी शिक्षा हासिल करनी होगी.