जयपुर. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना भाई बताने के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla)ने भी इमरान खान के बयान पर तो कुछ नहीं कहा , लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि देश हमेशा सर्वोपरि होना चाहिए.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि वैसे तो मैं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का प्रवक्ता नहीं हूं , लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को कुछ भी बोलने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके लिए देश सर्वोपरि हो . साथ ही आतंकवाद को लेकर भी ओम बिरला ने कहा कि भारत कभी भी उन देशों का साथ नहीं देता जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं . हमारी प्राथमिकता है कि देश से इस आतंकवाद को पूरी तरीके से खत्म किया जाए.
पढ़ें.सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं