जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत आयोजित की गई. लोक अदालत में 46 हजार 839 मुकदमों का राजीनामें से निस्तारण किया गया. जबकि करीब 2 अरब 90 करोड़ रुपए के अवार्ड जारी किए गए है.
लोक अदालत में करीब 2 लाख 60 हजार मुकदमें सूचीबद्ध किए गए थे. इनकी सुनवाई के लिए प्रदेशभर में कुल 789 बैंच गठित की गई थी. लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ राजस्थान हाईकोर्ट में प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष संगीत लोढ़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कई वर्तमान और पूर्व न्यायाधीश भी मौजूद रहे.