राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में लोक अदालत का आयोजन, 5 लाख 70 हजार मुकदमों की सुनवाई - राजस्थान लोक अदालत लेटेस्ट न्यूज

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाइकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन (Lok Adalat organized in Rajasthan) किया गया. एक्टिंग सीजे और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया.

Lok Adalat organized in Rajasthan
राजस्थान में लोक अदालत

By

Published : Mar 12, 2022, 11:12 AM IST

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाइकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन (Lok Adalat organized in Rajasthan) किया गया. एक्टिंग सीजे और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया. लोक अदालत में मुकदमों का राजीनामे से निस्तारण करने के लिए 1047 बैंचों का गठन किया गया है. इनके समक्ष करीब 5 लाख 70 हजार मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें 2,31,884 मुकदमे प्री लिटिगेशन और 3,37,289 लंबित मुकदमे शामिल हैं.

लोक अदालत में एनआइए, धन वसूली, राजीनामे योग्य फौजदारी मामले, एमएसीटी, बिजली, पानी और बिलों के भुगतान संबंधित, वैवाहित प्रकरण, पेंशन, राजस्व मामलों सहित अन्य मामलों को सूचीबद्ध किया गया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष की पहली राष्ट्रीय अदालत का आयोजन हो रहा है. इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से राजीनामे योग्य मुकदमों की सुनवाई होगी.

पढ़ें- Revenue cases in lok Adalat : पहली बार राजस्‍व से जुड़े मामले भी लोक अदालत के माध्‍यम से निपटाए जाएंगे- रामलाल जाट

जयपुर में छह सेवानिवृत्त न्यायाधीश और एक पदासीन न्यायाधीश की बेंच बनाई गई है. जिसमें 24 मामले प्री लिटिगेशन और 3791 लंबित मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि लोक अदालत की सफलता के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली है. इसी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समझाइश के जरिए ज्यादा से ज्यादा से मामलों का निस्तारण करने का संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details