राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा टिड्डियों का प्रकोप, प्रदेश सरकार ने की केंद्र सरकार से मदद की मांग - Rajasthan News

प्रदेश में टिड्डियों का प्रकोप राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है. डिप्टी सीएम पायलट और राजस्थान विधानसभा के सचेतक महेश जोशी ने केंद्र सरकार से टिड्डियों से बचाव को लेकर मदद मांगी है.

टिड्डियों का प्रकोप, Rajasthan News,  Jaipur News
प्रदेश सरकार ने की केंद्र सरकार से मदद की मांग

By

Published : May 21, 2020, 8:04 PM IST

जयपुर.राजस्थान में टिड्डी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हालात यह है कि टिड्डियों के दल सीमावर्ती जिलों को छोड़कर प्रदेश में अंदर तक पहुंच गई है. यह टिड्डियां जयपुर के ग्रामीण स्थानों पर पहुंच गई है, जिससे हर कोई चिंतित है.

प्रदेश सरकार ने की केंद्र सरकार से मदद की मांग

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, कि पहली बार टिड्डी दल इतना आगे आ गया है. इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार का अलग से विभाग होता है. राजस्थान पहले भी केंद्र से सहायता के लिए कहा है ताकि टिड्डियों से प्रदेश में ज्यादा नुकसान नहीं हो. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि टिड्डी दल जयपुर तक पहुंच जाए. उनका कहना है कि यह चिंता की बात है और इसका कोई ना कोई रास्ता निकालना चाहिए.

पढ़ें-यूपी सरकार ने संकीर्ण सोच का परिचय दिया है...इस संकट की घड़ी में मदद लेने से कोई नीचा नहीं हो जाएगाः पायलट

वहीं, राजस्थान विधानसभा के सचेतक महेश जोशी ने कहा, कि टिड्डियों के प्रकोप से सरकार चिंतित है और इसे रोकने की कोशिश कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र से प्रदेश को टिड्डी नियंत्रण के लिए सहायता मिल जाएगी और इस समस्या पर काबू पाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिड्डी दल इतनी दूर तक आ गया है यह एक चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि यह पहले कम ही देखी गई लेकिन सरकार इसका मुकाबला करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details