जयपुर.सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार राज्यसभा में टिड्डियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में टिड्डियों का जबरदस्त हमला हुआ है. राज्य के 12 जिलों में 9 महीने से टिड्डियों का आंतक जारी है. 12 जिलों में तबाही हो गई है. 7 लाख हेक्टेयर जमीन नष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि तकरीबन 1 हजार से ज्यादा गांवों में 7.5 लाख हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है.
मीणा ने कहा कि टिड्डी दल अक्सर असंतुलित जलवायु वाले स्थानों में पाया जाता है. सागर और झील के गिरने वाले नदियों से गिरे बालू के डेल्टा को इन टिड्डियों का निवास स्थान कहा जाता है. ये हिंद महासागर के रास्ते से भारत और पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं.