राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद किरोड़ी ने राज्यसभा में उठाया टिड्डियों का मुद्दा, किसानों को मुआवजा देने की मांग

राज्यसभा में मंगलवार को प्रदेश से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने टिड्डियों के आंतक का मुद्दा उठाया. मीणा ने केंद्र और राज्य सरकार से कहा कि इन हमलों को प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में रखा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग भी सदन में रखी.

kirori lal meena, जयपुर ताजा खबर, jaipur latest news, किरोड़ी लाल मीणा
किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में उठाया टिड्डियों का मुद्दा

By

Published : Feb 4, 2020, 3:00 PM IST

जयपुर.सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार राज्यसभा में टिड्डियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में टिड्डियों का जबरदस्त हमला हुआ है. राज्य के 12 जिलों में 9 महीने से टिड्डियों का आंतक जारी है. 12 जिलों में तबाही हो गई है. 7 लाख हेक्टेयर जमीन नष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि तकरीबन 1 हजार से ज्यादा गांवों में 7.5 लाख हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है.

किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में उठाया टिड्डियों का मुद्दा...

मीणा ने कहा कि टिड्डी दल अक्सर असंतुलित जलवायु वाले स्थानों में पाया जाता है. सागर और झील के गिरने वाले नदियों से गिरे बालू के डेल्टा को इन टिड्डियों का निवास स्थान कहा जाता है. ये हिंद महासागर के रास्ते से भारत और पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं.

यह भी पढ़ें: Minister साहब की ऐसी मजबूरी...खुद ही मंत्री के दरबार में फरियाद लेकर पहुंच गए

मीणा ने कहा कि छोटे से छोटा टिड्डी दल एक दिन में 3 हजार इंसानों की फसल चट कर जाता है. उन्होंने कहा कि सारी फसलें चौपट होने के कारण अधिकतर किसानों ने आत्महत्या तक कर ली है. मीणा ने आगे बोलते हुए कहा कि ये स्पष्ट रूप से एक प्राकृतिक आपदा है. इसे केंद्र और राज्य सरकार प्राकृतिक आपदा घोषित करे और किसानों का आर्थिक सहायता दे. उनकी जो फसल नष्ट हो गई है, उसका मुआवजा किसानों को दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details