राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से गांधीगिरी तरीके से निपट रही जयपुर पुलिस - जयपुर न्यूज

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 31 मार्च तक लॉक डाउन है. इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिन से निपटने के लिए जयपुर पुलिस अब गांधीगिरी का तरीका अपना रही है और लोगों को उनकी गलती का एहसास दिला रही है.

Locked down due to corona virus
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से गांधीगिरी तरीके से निपट रही जयपुर पुलिस

By

Published : Mar 24, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश को लॉक डाउन करने का निर्णय के बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिन से निपटने के लिए जयपुर पुलिस अब गांधीगिरी का तरीका अपना रही है और लोगों को उनकी गलती का एहसास दिला रही है.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से गांधीगिरी तरीके से निपट रही जयपुर पुलिस

राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों और तिराहों पर जयपुर पुलिस वाहनों पर घूम रहे लोगों को रोककर समझाइश कर रही है और इसके साथ ही उनके द्वारा की गई गलती का एहसास भी दिला रही है.

राजधानी के मानसरोवर स्थित स्वर्ण पथ चौराहे पर भी पुलिस की ओर से इसी तरह से वाहन चालकों को रोककर गांधीगिरी तरीका अपनाते हुए विभिन्न पोस्टर पकड़ाए गए और उन पोस्टर के माध्यम से लोगों को उनके द्वारा की गई गलती का एहसास करवाया गया है. स्वर्ण पथ चौराहे पर लोग बिना मास्क लगाए और बिना किसी वजह के घूमते हुए पाए गए. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को रोका और लॉक डाउन अवधि में निजी वाहनों के चलाने पर रोक होने का हवाला दिया और साथ ही पोस्टर पकड़ा कर लोगों द्वारा की गई गलती का एहसास भी करवाया.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव स्थगनः गहलोत ने कहा- गलत, पायलट ने कहा- चुनाव आयोग का निर्णय सही

ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि लॉक डाउन की अवधि में अपने घरों के अंदर ही रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही बिना वाहन के घर से बाहर निकले. घरों के अंदर सुरक्षित रहें और दूसरों को भी घर के अंदर ही रहने के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details