जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बाद सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग का लक्ष्य चिकित्सा विभाग की ओर से रखा गया है ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की ओर से किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
राजस्थान में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा - Rajasthan News
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट लाना जरूरी है नहीं तो उस व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की ओर से किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति राजस्थान के बाहर से आता है तो उसे 72 घंटे पुरानी कोविड-19 रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा, नहीं तो उस व्यक्ति को 15 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.
रघु शर्मा ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में बीते कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब प्रदेश में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में अधिक से अधिक जांच की जाए. चिकित्सा विभाग का लक्ष्य है कि जांच की क्षमता एक लाख तक बढ़ाई जाए. वहीं, लॉकडाउन को लेकर मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक हालात खराब होते हैं तो सरकार की ओर से किसी भी तरह का लॉकडाउन फिलहाल नहीं लगाया जाएगा.