राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सीधी कार्रवाई, बाइक और कार हो रही जब्त - jaipur news

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन फिर भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे है. जिसके चलते अब जयपुर की हरमाड़ा पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

लॉकडाउन का उल्लंघन, Lockdown violation
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 3, 2020, 5:32 PM IST

जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में दौलतपुरा चौकी पुलिस ने आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बेवजह वाहनों में घूमने वाले लोगों के वाहन जब्त कर उनके चालान काटे हैं. साथ ही वाहनों को सीज किया है.

हरमाड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा

दौलतपुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दौलतपुरा चौक खोरा श्यामदास गांव में बिना किसी कारण युवक अपने वाहनों से इधर-उधर घूम रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 मोटरसाइकिल, 2 लग्जरी कार का चालान काट कर जब्त किया है. पुलिस ने अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मूड बना लिया है.

पढ़ें:अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने

पुलिस दिनभर गांवों में अब घूमेगी और लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर भी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं पुलिस सबसे अपील कर रही है कि वह अपने घर में सुरक्षित रहें और लोगों को जागरूक करें. तभी हम सब मिलकर कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर पाएंगे. क्योंकि सोशल डिस्टेंस के बिना कोरोना वायरस को हराना नामुमकिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details