राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 'लॉक डाउन', 31 मार्च तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद - जयपुर न्यूज

चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा लॉक डाउन करने का फैसला भी लिया गया है. जिसके अंतर्गत ना ही अब कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट राजस्थान के बाहर जा सकेगा और ना ही राजस्थान में आ सकेगा.

lockdown in rajasthan, public transport closed down, jaipur news,  corona news, lockdown news, राजस्थान में लॉक डाउन, जयपुर न्यूज,  पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद
राजस्थान में लॉक डाउन

By

Published : Mar 21, 2020, 11:55 PM IST

जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा आज एक उच्च स्तरीय मीटिंग में बुलाई गई. इस दौरान अशोक गहलोत द्वारा लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. इस दौरान लॉक डाउन करने के बाद प्रदेश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर एक बड़ा असर देखने को मिलेगा.

राजस्थान में लॉक डाउन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उच्च स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई. जिसके तहत प्रदेश में सभी तरह के ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी है. लॉक डाउन के अंतर्गत प्रदेश की सीमा को भी सील किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के अंतर्गत ना ही कोई ट्रांसपोर्ट का साधना आ सकेगा और ना ही राजस्थान से कोई बाहर ट्रांसपोर्ट का साधन जा सकेगा.

यह भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में दो नए पॉजिटिव केस आए सामने

आपको बता दें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी लगाने के बाद से ही रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट और रोडवेज बसों में भी यह लॉक डाउन लागू हो जाएगा. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से अब केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी, इसको लेकर सभी अधिकारियों को मौखिक आदेश भी जारी हो चुके हैं. वहीं औपचारिक घोषणा भी कुछ देर में हो जाएगी. इसके साथ ही लोक डाउन के अंतर्गत प्रदेश की सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बन्द हो जाएगी. जिसके अंतर्गत रोडवेज सहित परिवहन विभाग से जुड़े सभी वाहन बंद रहेंगे. हालांकि इसको लेकर कुछ ही देर में परिवहन विभाग की तरफ से विस्तृत आदेश भी जारी किए जाएंगे, हालांकि सभी जिला कलेक्टर को अभी तक मौखिक आदेश तो जारी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details