राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सराहनीय पहल: लॉकडाउन में गरीबों को राशन किट बांट रही है जयपुर पुलिस

जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस लॉकडाउन में गरीब और बेसहारा लोगों को सूखे राशन की किट बांट रही है. लॉकडाउन के चलते काम-धंधे बंद हैं, जिससे मजदूरों को दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में खाकी की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.

jaipur police,  jaipur police distribute ration kit
लॉकडाउन में गरीबों को राशन किट बांट रही है जयपुर पुलिस

By

Published : May 20, 2021, 5:51 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए 24 मई तक लॉकडाउन लागू है. पुलिसकर्मी कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवा रहे हैं. लॉकडाउन में काम-धंधे बंद होने से मजदूर और गरीब वर्ग को दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में जयपुर पुलिस के जवान ड्यूटी के साथ-साथ मानवता की सेवा में भी जुटे हुए हैं. वो भामाशाहों के सहयोग से गरीब और बेसहारा लोगों को राशन और भोजन वितरित कर रहे हैं.

पढे़ं: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

महेश नगर थाना पुलिस पुलिस मित्र और सीएलजी मेंबर्स की सहायता से लॉकडाउन में घरों में कैद जरूरतमंद लोगों का सर्वे कर रही है और उन्हें सूखा राशन वितरित कर रही है. काम धंधे ठप होने की वजह से कई लोग बेरोजगार बैठे हैं. उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में महेश नगर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने राशन वितरण की पहल शुरू की है. पहले इलाके में रहने वाले गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की पहचान की जाती है और फिर उन तक मदद पहुंचाई जाती है.

लॉकडाउन में गरीबों को राशन किट बांट रही है जयपुर पुलिस

पुलिस मित्र के सहयोग से सूखे राशन की किट वितरित की जा रही हैं. एक किट में 5 से 10 किलो आटा, तेल, नमक, मिर्च, दाल आदि जरूरी चीजें होती हैं. पुलिस की इस पहल की आलाधिकारी भी सराहना कर रहे हैं. थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. हर गरीब, बेसहारा परिवार तक खाना पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है. इस काम में समाजसेवी लोग भी सहयोग कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान इलाके में दौरा करने पर सामने आया कि इस संकट के समय गरीब लोगों के लिए खाने-पीने की काफी मुश्किल हो रही है. इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में बीट कांस्टेबल और पुलिस मित्रों से सर्वे करवाकर जरूरतमंद लोगों तक राशन किट पहुंचाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details