राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक - Lockdown in Rajasthan

राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही सरकार ने 31 मई तक सभी शादी समारोह पर रोक लगा दी है.

latest news about lockdown in rajasthan,  lockdown in rajasthan
राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा

By

Published : May 6, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. साथ ही बैठक में 31 मई तक शादियों पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

बता दें, राजस्थान में 10 मई सुबह 5 बजे से लेकर 24 मई शाम 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा जाएगा. वहीं, कैबिनेट की बैठक में 31 मई तक शादियों पर भी रोक लगा दी गई है. घोड़ी, बैंड-बाजा किसी भी तरह के आयोजन में शामिल नहीं हो सकेंगे.

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन का निर्णय 5 मंत्रियों की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद में लिया है. हालांकि, कुछ मंत्री लॉकडाउन के पक्ष में नहीं थे. उनका कहना था कि लॉकडाउन की जगह सरकार सख्त कदम उठाए, लेकिन रेड अलर्ट जन पखवाड़े के अनुभव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंत में लॉकडाउन लगाने को लेकर सहमति जता दी है. अब गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा.

10 मई से लॉकडाउन लगाने का कारण...

जानकारों की मानें तो प्रदेश की गहलोत सरकार ने 10 मई से लॉकडाउन लगाने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि इस दौरान लोग अपनी आवश्यक कामकाज को पूरा कर लें. अगर मजदूर वर्ग भी अपने घर जाना चाहता है तो वह आसानी से घर जा सके. अचानक लॉकडाउन लगने से अफरा-तफरी मच सकती थी. पिछले साल की तरह लॉकडाउन की वजह से श्रमिक बड़ी संख्या में एकाएक सड़कों पर निकले थे, इन सबको देखते हुए 10 मई से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है.

शादियों को लेकर गाइडलाइन में होगी स्थिति साफ

शादियों को लेकर गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने गत 30 मई तक सभी शादी समारोह पर रोक लगाई है. इसमें खासतौर से आखातीज और विपुल पूर्णिमा पर होने वाली शादियों पर रोक लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details