जयपुर.लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी के संकट से जूझ रहेमजदूर और असहाय लोग अपने घरों की ओर कूच कर रहे हैं, जिसके कारण राज्यों की बॉर्डर सीमा पर लोगों का आवागमन बढ़ गया है. इसको लेकर राजस्थान सरकार की ओर से एक नई पहल भी की गई है.
प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति में आमजन पैदल ही दूसरे जिलों से अपने घरों को लौट रहे हैं , जिससे उनको काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में अपने घरों को लौट रहे लोगों को गंतव्य के लिए राजस्थान रोडवेज की बसें भी उपलब्ध कराई जाएगी.
खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज को अपने प्रदेशभर के डिपो पर इसके लिए हर समय रोडवेज की 20 बसें सैनिटाइज कर तैयार रखने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण कई मजदूर कामगार और जन सामान्य अकेले या अपने परिवार मजबूरी में कई किलोमीटर का सफर कर रहे हैं.