जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन 10 जून तक बढ़ाया जा सकता है. विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 15 दिन और लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया. विशेषज्ञों से मिले सुझाव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब मंत्रियों से लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हालांकि थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन प्रदेश की सरकार चाहती है कि जब तक कोरोना संक्रमण के चेन को पूरी तरीके से नहीं तोड़ा जाएगा, तब तक कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराई जानी चाहिए. यही वजह है कि प्रदेश की सरकार लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर 10 जून तक बढ़ाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ेंःप्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी
विशेषज्ञों के लॉक डाउन को 15 दिन और बढ़ाने की सलाह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों से इस पर खासतौर से चर्चा कर रहे हैं और उनसे सुझाव भी ले रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों को समस्याएं हो रही हैं उनकी समस्याओं को किस तरह से सुलझाया जाए साथ ही जिन लोगों के सामने रोजगार का संकट है उन तक किस तरह से खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए, इसको लेकर भी बैठक में खासतौर से चर्चा हुई.
सूत्रों की माने तो कुछ देर बाद गृह विभाग कि ओर से कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है, जिसमें यह माना जा रहा है कि लोग डाउन की अवधि को 10 जून तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, गाइड लाइन में किस तरह से शक्ति को और बढ़ाया जा सकता है यह गाइडलाइन आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी.