जयपुर.प्रदेश में नवंबर माह में होने वाले उन 49 निकायों के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लेगी. प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा के लिए आगामी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई गई है.
इसमें उन सभी जिलों के अध्यक्ष निकाय प्रभारी और जिला प्रभारियों को संभावित प्रत्याशियों के पैनल के साथ बुलाया गया है, जिसमें चर्चा के बाद सभी वार्डों के प्रत्याशी तय किए जाएंगे. मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में हुई निकाय प्रबंधन और संचालन समिति की बैठक के बाद पूनिया ने यह जानकारी दी.
वार्ड के स्थाई निवासी को ही पार्टी देगी टिकट- पूनिया
पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, उप नेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह मौजूद रहे. बैठक में प्रत्याशी चयन के कुछ मापदंड भी तय किए गए, जिसमें यह साफ कर दिया गया की टिकट उसे ही मिलेगा जो संबंधित वार्ड का मूल व स्थाई निवासी है.
पढ़ेंःउदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल