- जयपुर की 10 नगर पालिकाओं में मतदान जारी
- दोपहर 1 बजे तक 57.94 फीसदी हुई वोटिंग
- चौमूं में 58.40, सांभर में 45.12, चाकसू में 61.57, कोटपुतली में 58.86 प्रतिशत हुआ मतदान
- फुलेरा में 48.50, शाहपुरा में 63.59, विराटनगर में 62.51, जोबनेर में 58.06, बगरू में 58.08, किशनगढ़ रेनवाल में 59. 23 फीसदी हुआ मतदान
निकाय चुनाव 2020 : 12 जिलों के 50 शहरी निकायों के चुनाव में शाम 5 बजे तक हुआ रिकॉर्ड 79.57 प्रतिशत मतदान - नगर निकाय चुनाव राजस्थान 2020
15:25 December 11
जयपुर नगर पालिका चुनाव
15:20 December 11
सिरोही : आबूरोड नगरपालिका चुनाव 2020
- 3 बजे तक हुआ 59.75 प्रतिशत मतदान
- उत्साह के साथ हो रहा है मतदान
- 40 वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
14:07 December 11
जयपुर जिले में नगर पालिका चुनाव
- जयपुर की 10 नगर पालिकाओं में मतदान जारी
- दोपहर 1 बजे तक 57.94 फीसदी हुई वोटिंग
- चोमू में 58.40, सांभर में 45.12, चाकसू में 61.57, कोटपुतली में 58.86 प्रतिशत हुआ मतदान
- फुलेरा में 48.50, शाहपुरा में 63.59, विराटनगर में 62.51, जोबनेर में 58.06, बगरू में 58.08, किशनगढ़ रेनवाल में 59.23फीसदी हुआ मतदान
14:06 December 11
12 बजे तक अच्छा मतदान
- प्रदेश के 12 जिलों की 50 निकायों के लिए हो रहे चुनाव
- दोपहर 12 बजे तक को हुआ 54. 07 % मतदान
13:44 December 11
बहरोड़ नगरपालिका चुनाव
बहरोड़ नगरपालिका चुनाव में दोपहर एक बजे तक 57 प्रतिशत हुआ मतदान , प्रशासन अलर्ट
13:25 December 11
भरतपुर
- कामां में मतदान को लेकर पुलिस व मतदाता में झड़प
- प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा
- पर मतदान करने से रोकने का आरोप
- विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्य्क्ष सचिन शर्मा के आरोप
- वहीं कुम्हेर में विधायक विश्वेंद्र सिंह पहुंचे मतदान केंद्र पर
- विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मतदान में अनियमितता की बात कह कर एसडीएम को लगाई लताड़
13:24 December 11
सिरोही आबूरोड नगरपालिका चुनाव 2020
- दोपहर 1 बजे तक हुआ 46.48 प्रतिशत मतदान
- उत्साह के साथ हो रहा है मतदान
- 40 वार्डो में शांतिपूर्ण मतदान जारी
13:13 December 11
अलवर
- अलवर के राजगढ़ नगर पालिका चुनाव डयूटी पर तैनात एक आरएसी के हैड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से हुई मौत.
- मृतक आरएसी के हैड कांस्टेबल धर्मपाल की हृदय गति रुकने से सुबह अचानक तबियत बिगड़ी ओर उल्टी हुई थी.
- मृतक हैड कांस्टेबल झुंझुनूं जिले के चिड़ावा का रहने वाला है
- फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
- अस्पताल में पुलिस आला अधिकारी चिकित्सालय में मौजूद हैं.
12:45 December 11
करौली नगर निकाय चुनाव 2020
- करौली नगर परिषद के 55 वार्डो मे लगी मतदाताओं की कतारें
- कई बूथों पर 70% से अधिक हुआ मतदान
- वार्ड नंबर 47 पर मतदाताओं ने अपने फर्जी वोट डालने के लगाये आरोप
- सुचना पर जोनल मजिस्ट्रेट पहुंचा मौके पर
- एक फर्जी मतदाता को पुलिस ने दबोचा
- प्रत्याशियों ने फर्जी मतदान को बताया लोकतंत्र की हत्या
12:16 December 11
जयपुर जिले में नगर पालिका चुनाव
- जयपुर की 10 नगर पालिकाओं में मतदान जारी
- सुबह 10 बजे तक 24.36 फीसदी हुई वोटिंग
- चोमू में 26.46, सांभर में 15.37, चाकसू में 26.81, कोटपुतली में 21.09 प्रतिशत हुआ मतदान
- फुलेरा में 18.86, शाहपुरा में 27.56, विराटनगर में 28.04, जोबनेर में 23.68, बगरू में 24.53, किशनगढ़ रेनवाल में 25.29 फीसदी हुआ मतदान
11:31 December 11
प्रदेश के 50 शहरी निकायों में मतदान
- सुबह 10 बजे तक 21.88 प्रतिशत मतदान
- राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े
10:43 December 11
करौली नगर निकाय चुनाव 2020
- करौली नगर परिषद के 55 वार्डों मे 10 बजे तक हुआ 22.21% मतदान
- टोडाभीम नगरपालिका के 25 वार्डों मे 25.05 % हुआ मतदान
- हिण्डौन नगर परिषद के 59 वार्डो मे लगभग 22 % हुआ मतदान
- गुलाबी सर्दी के बीच धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी मतदाताओं की कतार
- शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है मतदान
10:32 December 11
सादुलशहर (श्रीगंगानगर)
- सादुल शहर नगरपालिका के 25 वार्डों के लिए मतदान शुरू
- सर्दी होने के कारण मतदान की गति काफी धीमी
- 10 बजे तक 27.60% मतदान हुआ दर्ज
- पुलिस प्रशासन सुरक्षा अवस्था के लिए पूरी तरह से मुस्तैद
10:24 December 11
सिरोही जिले में निकाय चुनाव
- आबूरोड नगरपालिका चुनाव 2020
- 10 बजे तक हुआ 19.90 प्रतिशत मतदान
- उत्साह के साथ हो रहा है मतदान
- 40 वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
10:11 December 11
जोधपुर जिले में निकाय चुनाव
- जोधपुर जिले के दो नगरपालिका क्षेत्रों में है मतदान
- पीपाड़ और बिलाड़ा में नगरपालिका के लिए चल रहा मतदान
09:48 December 11
अलवर जिले में निकाय चुनाव
- अलवर की 6 नगर पालिका में शांतिपूर्ण मतदान जारी
- सर्दी के चलते अभी मतदान केंद्रों पर लोगों की है कम भीड़.
- शाम 5 बजे तक होगा मतदान, उसके बाद सभी नगर पालिका में अलग-अलग बनाए गए स्ट्रांग रूम.
- 13 दिसंबर को होगी मतगणना, भारी पुलिस बल है तैनात
09:05 December 11
करौली नगर निकाय चुनाव 2020
- करौली, हिण्डौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका मे मतदान हुआ शुरू
- तीनों नगर निकाय के 139 वार्डों मे हो रहा है मतदान
- 793 प्रत्याशी हैं मैदान में
- 1 लाख 43 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
- सुरक्षा को लेकर 1600 से अधिक का पुलिसकर्मी तैनात
09:04 December 11
नगर निकाय चुनाव
- प्रदेश के 12 जिलों के 50 नगरीय निकायों में मतदान
- पंचायत चुनावों में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद सरकार के लिए प्रतिष्ठा के चुनाव
- 46 नगर पालिका और 7 नगर परिषद में हो रही है वोटिंग
09:03 December 11
नगरपालिका चुनाव-2020
- जयपुर की 10 नगरपालिकाओं में मतदान जारी
- 320 वार्डों में 429 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
- गुलाबी सर्दी के बीच मतदाता पहुंचे मतदान केंद्रों पर
- 2 लाख 33 हजार 499 मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता
- 1205 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला
08:34 December 11
सिरोही आबूरोड नगरपालिका चुनाव 2020
- मतदान हुआ शुरू
- 40 वार्डो के लिए हो रहा है मतदान
- 129 प्रत्याशी है मैदान में
- 37661 मतदाता करेंगे मताधिकारी का प्रयोग
- सुरक्षा को लेकर है पुख्ता इंतजाम
07:15 December 11
राजस्थान में निकाय चुनाव
जयपुर.प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए आज प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा.
14 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
- प्रदेश की 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा.
- यह चुनाव 2622 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा जिसमें कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं. इनमें 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिलाएं और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
अध्यक्ष पद के लिए 20 को होगा मतदान
- अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे.
- नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी.
- चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.
मतदान के लिए आवश्यक दिशानिर्देश
- सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं.
- मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.
- मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
- प्रशासन ने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की है.