राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पांच हजार करोड़ का कर्ज लेकर किसानों को ऋण बांटेगी गहलोत सरकार - अपेक्स बैंक लेगा कर्जा

सरकार ने फसली ऋण के लिए धन की व्यवस्था नहीं होने पर 31 अगस्त तक वितरित होने वाले फसली ऋण के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. अब 30 सितंबर तक फसली ऋण बांटे जाएंगे.

jaipur news, loan from NCDC, loan for farmers, loan by apex banks

By

Published : Sep 4, 2019, 9:49 AM IST

जयपुर. खरीफ सीजन के लिए प्रदेश के किसानों को फसली ऋण बांटने का इंतजाम कर लिया गया है. इसके लिए अपेक्स बैंक एनसीडीसी से 5000 करोड़ रुपए का कर्जा लेगा. वित्त विभाग ने इसके लिए स्टेट गारंटी की फाइल को मंजूरी दे दी है. हालांकि पहली किश्त में एनसीडीसी से 2350 करोड़ का ही लोन लिया जा रहा है और इसके बाद जैसे-जैसे जरूरत होगी, रुपए ले लिए जाएंगे.

किसानों के फसली ऋण का हुआ इंतजाम

सरकार ने फसली ऋण के लिए धन की व्यवस्था नहीं होने पर 31 अगस्त तक वितरित होने वाले फसली ऋण के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. अब 30 सितंबर तक फसली ऋण बांटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- रूपकंवर सती प्रकरण में लंबित प्रार्थना पत्र पर सुनवाई 11 को

अपेक्स बैंक के एमडी इंदर सिंह के अनुसार सरकार पहले ही किसानों को 2600 करोड़ का फसली ऋण भाग चुकी है. गौरतलब है कि बैंक के पास ऋण लेने के लिए अब तक 19 लाख से ज्यादा किसान आवेदन कर चुके हैं. साथ ही अगले सप्ताह तक इनकी संख्या 20 लाख तक पहुंचने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details