जयपुर. खरीफ सीजन के लिए प्रदेश के किसानों को फसली ऋण बांटने का इंतजाम कर लिया गया है. इसके लिए अपेक्स बैंक एनसीडीसी से 5000 करोड़ रुपए का कर्जा लेगा. वित्त विभाग ने इसके लिए स्टेट गारंटी की फाइल को मंजूरी दे दी है. हालांकि पहली किश्त में एनसीडीसी से 2350 करोड़ का ही लोन लिया जा रहा है और इसके बाद जैसे-जैसे जरूरत होगी, रुपए ले लिए जाएंगे.
सरकार ने फसली ऋण के लिए धन की व्यवस्था नहीं होने पर 31 अगस्त तक वितरित होने वाले फसली ऋण के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. अब 30 सितंबर तक फसली ऋण बांटे जाएंगे.