राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कचौरी में निकली छिपकली, सीएमएचओ टीम पहुंची मौके पर

जयपुर शहर की फेमस प्रतिष्ठान कचौरी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने सोडाला स्थित प्रतिष्ठित मिष्ठान भंंडार से कचौरी ली थी. आधी कचौरी खाने के बाद उसमें छिपकली निकली (Lizard found in Kachori). जिसके बाद उस शख्स ने इसकी जानकारी मिष्ठान भंडार के मैनेजर को दी. जिसके बाद मामला सीएमएचओ कार्यालय पहुंचने पर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने एक टीम का गठन किया. जो मामले की जांच कर रही है.

Lizard found in Kachori of Rawat Sweets Store
कचौरी में निकली छिपकली

By

Published : Jun 20, 2022, 8:12 PM IST

जयपुर. शहर की फेमस प्रतिष्ठित मिष्ठान भंंडार की कचौरी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. वैशाली नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने सोडाला स्थित प्रतिष्ठित मिष्ठान भंंडार से सुबह 12 बजे कचौरी ली थी. आधी कचौरी खाने के बाद छिपकली निकली (Lizard found in Kachori). ऐसे में शख्स ने तुरंत इसकी जानकारी मिष्ठान भंडार के मैनेजर को दी. ऐसे में मामला सीएमएचओ ऑफिस पहुंच गया उसके बाद सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने एक टीम का गठन किया. जो मामले की जांच कर रही है.

टीम कर रही मामले की जांच: मामले को लेकर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है और यदि खाद्य पदार्थों में इस तरह के मामले सामने आते हैं तो निश्चित तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ऐसे में एक टीम का गठन किया गया है जो मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ले रही है और टीम की रिपोर्ट के बाद मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का बयान

पढ़ें:कचौड़ी की सब्जी में निकली मरी हुई छिपकली, देखकर ग्राहक के उड़े होश... दुकान पर मचा हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details