राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में पुलिस की तत्परता से बची 2 बच्चों की जान - 2 children saved

राजधानी में पुलिस की तत्परता से दो बच्चों की जान बची है. जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गुमशुदा 5 वर्षीय बच्चे आमीन और 5 वर्षीय मोहम्मद अहद को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द करने में सफलता हासिल की है. दोनों बच्चे पास में ही खड़ी कार के अंदर बंद हो गए थे. खेलते-खेलते कार के अंदर चले गए और अंदर से दरवाजा बंद होने से बच्चे दरवाजा नहीं खोल पा रहे थे, और धीरे-धीरे अचेत होने लग गए. लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते समय रहते बच्चों को कार से बाहर निकाल लिया गया और उनकी जान बच गई.

जयपुर पुलिस  2 बच्चों की जान बची  पुलिस की तत्परता  झोटवाड़ा पुलिस  लापता बच्चे  missing children  Jhotwara Police  police readiness  2 children saved  Jaipur Police
पुलिस की तत्परता से बची 2 बच्चों की जान

By

Published : Jun 3, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर.झोटवाड़ा इलाके में बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे. थोड़ी देर बाद जब परिजन आए तो घर के बाहर से दोनों बच्चे लापता हो गए. बच्चे 5 वर्षीय आमीन और 6 वर्षीय मोहम्मद अहद खेलते हुए गायब हो गए, जिसके बाद बच्चे के पिता ने झोटवाड़ा थाने पहुंचकर सूचना दी. बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और थाना अधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे.

बता दें, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, फुटेज में नजर आया कि दोनों बच्चे कहीं जाते हुए दिखाई नहीं दिए. दोनों बच्चे पास खड़ी कार में बंद हो गए थे. कार के गेट लॉक होने के कारण बच्चे से दरवाजा नहीं खुल पा रहा था. दम घुटने के कारण बच्चे अचेत होने लगे थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते दोनों मासूम बच्चों की जान बच गई. महज दो घंटे में मासूमों को पुलिस ने दस्तयाब कर के परिजनों के हवाले कर दिया. रोते हुए परिजनों ने एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और झोटवाड़ा थाने की स्पेशल टीम का आभार जताया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: लूणी में 2 भाइयों के बीच आपसी रंजिश में खूनी संघर्ष, नाबालिग की मौत

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक, संजय नगर चौराहा झोटवाड़ा के पास दो बच्चे मकान के बाहर खेलते हुए गायब हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए गुमशुदा बच्चों के हुलिए और फोटो के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में बच्चे कहीं जाते हुए नजर नहीं आए. बल्कि पास में खड़ी एक पुरानी कार में खेलते समय अंदर प्रवेश कर गए. बच्चों से कार का फाटक बंद हो गया. बच्चे छोटे होने के कारण और कार काफी पुरानी होने के कारण बच्चों से कार का फाटक नहीं खुल रहा था. दोनों बच्चे कार के अंदर ही बेहोश की स्थिति में होने के कारण न तो निकल पाए और न ही चिल्ला पाए.

यह भी पढ़ें:अलवर में नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाइयां भी जब्त

दोनों बच्चों को किसी ने भी कार के अंदर नहीं देखा था. स्पेशल टीम ने मेहनत और लगन से कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता हासिल की है. समय रहते बच्चों को बाहर निकाल लिया गया और पुलिस की तत्परता के चलते बच्चों की जान बच गई. अगर देरी हो जाती तो अनहोनी घटना हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details