राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के SMS अस्पताल में लिवर रिसिपिएंट की मौत, हाल ही में हुआ था ट्रांसप्लांट - Rajasthan hindi news

जयपुर के SMS अस्पताल में हाल ही में 38वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया था. शुक्रवार की रात जिस मरीज को लिवर ट्रांसप्लांट किया गया था, उसकी मौत हो गई.

SMS Hospital Jaipur, Jaipur news
SMS अस्पताल में लिवर रिसिपिएंट की मौत

By

Published : Nov 22, 2020, 12:43 PM IST

जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल में हाल ही में 38वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया था. वह लिवर ट्रांसप्लांट असफल रहा और शुक्रवार देर रात लीवर रिसिपिएंट की अस्पताल में मौत हो गई.

चिकित्सकों का कहना है कि लिवर रिसिपिएंट में इंजेक्शन और फिर ह्रदय से जुड़ी समस्या देखने को मिली. जिसके बाद शुक्रवार देर रात उसकी मौत अस्पताल में हो गई. दरअसल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना महामारी के बीच 38वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ था और टोंक निवासी 15 वर्षीय अंकित के ब्रेन डेड होने के बाद उसका हार्ट एक निजी अस्पताल में भेजा गया था. लीवर और दोनों किडनी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रांसप्लांट किए गए थे. इसके तहत 12 नवंबर को किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट हुए. ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट तो सफल रहा लेकिन लिवर रिसिपिएंट की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी और शुक्रवार देर रात मरीज ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें.Reality check: जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लोग लापरवाह, नहीं हो रही धारा 144 की पालना

चिकित्सकों का कहना है कि लिवर ट्रांसप्लांट सफल हुआ था लेकिन 18 नवंबर के बाद लीवर रिसिपिएंट की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी. जांच में सामने आया कि मरीज में इंफेक्शन और हार्ट संबंधी बीमारी देखने को मिली और चिकित्सकों ने मरीज को बचाने का काफी प्रयास किया. आखिरकार मरीज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details