जयपुर.कोटपूतली थाना इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. लिव-इन में रह रहे एक जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात की सूचना पर कोटपूतली थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वारदात की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा भी वारदात स्थल पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ काफी लंबे समय से लिव-इन में रह रही थी. एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि कोटपूतली के खटाना बाजार के सामने शालू रावत की ढाणी के पास शिव कॉलोनी में एक मकान में लिव-इन में रह रहे मातादीन और सुमन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.