राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, ईटीवी भारत पर 4.30 बजे देखें विशेष चर्चा - Rajasthan Budget Session 2021

कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बेपटरी हुई. ऐसे में 24 फरवरी को आनेवाले राजस्थान के आम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सोमवार शाम को 4:30 बजे ईटीवी भारत की विशेष चर्चा से जुड़कर जानिए कि इस बजट में आमजन से लेकर शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, रियल एस्टेट, पर्यटन क्षेत्रों में क्या खास रह सकता है.

राजस्थान बजट 2021-22, Jaipur news
बजट 2021-22 पर विशेष चर्चा

By

Published : Feb 22, 2021, 1:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान का आम बजट 2021-22 प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार के दिन यानि 24 फरवरी को सदन में पेश करेंगे. कोरोना महामारी के कारण पिछले वित्तीय वर्ष में कई उद्योग-धंधे बंद हुए, हजारों की संख्या में युवा बेरोजगार हुए. सराकर को राजस्व प्रदान करने वाले कई क्षेत्रों ने भी काफी नुकसान झेला. जिसके चलते राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गहरा धक्का लगा. अब जबकि बजट पेश होने जा रहा है तो ऐसे में लोगों की उम्मीदें भी सरकार से उतनी ही बड़ी हैं, जितना बीते वर्ष नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान बजट 2021: कोरोना के बाद गहलोत सरकार से युवा मांग रहे हैं रोजगार

बजट में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या नहीं, ठप्प पड़े उद्योग धंधों को कैसे उबारा जा सकता है, बेरोजगारों के लिए सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की घोषणा, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, रियल एस्टेट, पर्यटन क्षेत्रों के कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इन्हीं सभी मुद्दों और बजट से हर आम-खास की उम्मीदों को लेकर ईटीवी भारत पर विशेष चर्चा होने जा रही है. जिसका लाइव प्रसारण आज शाम 4.30 बजे होगा.

क्रमश: रविन्द्र प्रताप सिंह, नीता बूछरा, पूनम मदान, शरद शर्मा, महेन्द्र कुमार मोदी, भंवर सिंह और तेज सिंह

यह भी पढ़ें.राजस्थान बजट 2021: बजट से खाकी को काफी उम्मीद, पुलिस भर्ती आयोग का हो गठन

इस खास चर्चा में चार्टेड अकाउंटेंट महेन्द्र कुमार मोदी, किासन नेता भंवर सिंह, अर्थशास्त्र विशेषज्ञ और प्रोफेसर पूनम मदान, फिक्की की फाउंडर नीता बूछरा, रियल एस्टेट एक्सपर्ट रविन्द्र प्रताप सिंह, यूथ बिजनेसमैन शरद शर्मा, कर्मचारी महासंघ के नेता तेज सिंह मौजूद रहेंगे. बजट पर इस खास चर्चा में सभी वर्गों की उम्मीदों और संभावित घोषणाओं पर विशेषज्ञ अपनी राय प्रस्तुत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details