राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS मुग्धा सिन्हा का बॉटल आर्ट पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन - बॉटल आर्ट पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन

कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव और जवाहर कला केंद्र की महानिदेशक आईएएस मुग्धा सिन्हा ने अपनी आर्ट से सबको आकर्षित किया. इस दौरान उन्होंने कांच की वेस्टेज बोतलों को नया रूप देते हुए बॉटल आर्ट को प्रदर्शित किया है.

jaipur news, Live Demonstration on Bottle Art
IAS मुग्धा सिन्हा का बॉटल आर्ट पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन

By

Published : Apr 10, 2021, 9:30 PM IST

जयपुर. कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव और जवाहर कला केंद्र की महानिदेशक आईएएस मुग्धा सिन्हा ने अपनी आर्ट से सबको आकर्षित किया, जहां उन्होंने जेकेके की सुकृति गैलरी में लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया. मुग्धा सिन्हा ने कांच की वेस्टेज बोतलों को नया रूप देते हुए बॉटल आर्ट को प्रदर्शित किया.

IAS मुग्धा सिन्हा का बॉटल आर्ट पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन

इस मौके पर आईएएस मुग्धा सिन्हा ने कहा कि ये उनका पहला टू इन वन सोलो एग्जीबिशन है. हालांकि वो काफी समय से बॉटल आर्ट और फ्री हैंड मंडाला पर काम कर रही है, लेकिन जेकेके की महानिदेशक का चार्ज मिलने के बाद उनको अपनी एग्जीबिशन लगाने का मौका मिला. अब वो खुद यहां की एग्जीबिशन लगाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में कलाकारों को और अच्छे तरीके से समझा सकेंगी. उन्हें लगता है कि कला आपको उकसाती हैं और यह संचार का एक अद्भुत माध्यम भी है.

यह भी पढ़ें-विश्व होम्योपैथी दिवसः सस्ती, सहज और साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा में होम्योपैथी का अहम स्थान- राज्यपाल मिश्र

बता दें कि बोतल आर्ट एग्जिबिशन में विभिन्न प्रकार की खाली पड़ी बोतलों पर की गई चित्रकारी को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें फ्लोरल, ट्राइबल और मधुबनी कला पर श्रृंखला के साथ-साथ डिकूपाज, हेलोवीन विभिन्न प्रकार की पत्तियों और बहुरंगी फलों पर एक संग्रह तैयार किया है. उन्होंने बोतलों पर दरवाजे और शहर के दृश्य भी चित्रित किए है और इसके साथ ही अन्य विषयों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. ये एग्जीबिशन 14 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details