जयपुर. कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव और जवाहर कला केंद्र की महानिदेशक आईएएस मुग्धा सिन्हा ने अपनी आर्ट से सबको आकर्षित किया, जहां उन्होंने जेकेके की सुकृति गैलरी में लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया. मुग्धा सिन्हा ने कांच की वेस्टेज बोतलों को नया रूप देते हुए बॉटल आर्ट को प्रदर्शित किया.
इस मौके पर आईएएस मुग्धा सिन्हा ने कहा कि ये उनका पहला टू इन वन सोलो एग्जीबिशन है. हालांकि वो काफी समय से बॉटल आर्ट और फ्री हैंड मंडाला पर काम कर रही है, लेकिन जेकेके की महानिदेशक का चार्ज मिलने के बाद उनको अपनी एग्जीबिशन लगाने का मौका मिला. अब वो खुद यहां की एग्जीबिशन लगाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में कलाकारों को और अच्छे तरीके से समझा सकेंगी. उन्हें लगता है कि कला आपको उकसाती हैं और यह संचार का एक अद्भुत माध्यम भी है.