नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में कॉन्स्टेबल पर फायरिंग करते हुए बदमाश का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि पीछे पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए भाग रहा है. बदमाश अपने बचाव में पुलिसकर्मी पर गोली चला रहा है. पुलिस ने इस घटना में दीपक और राहुल नाम के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कॉन्स्टेबल पर फायरिंग का LIVE सीसीटीवी फुटेज लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दिल्ली के बवाना इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर दो बदमाश राहुल और दीपक भाग रहे थे, तभी मौके पर कॉन्स्टेबल दिनेश पहुंच गए और दोनों को पकड़ने की कोशिश करने लगे. राहुल वहां से फरार हो गया पर कॉन्स्टेबल दिनेश, बदमाश दीपक के पीछे लगातार भागने लगे. पकड़े जाने के डर से बदमाश दीपक ने पुलिस कॉन्स्टेबल दिनेश पर फायरिंग भी की, पर बिना जान की परवाह किए कॉन्स्टेबल दिनेश बदमाश दीपक को गिरफ्तार कर लेते हैं.
पढ़ें-डकैत जगन गुर्जर की पत्नी कोमेश गुर्जर गिरफ्तार, भतीजे जंडेल गुर्जर से कराई थी हत्या
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी अब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बदमाश के पीछे पुलिसकर्मी को भागते हुए साफ देखा जा सकता है. बदमाश ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग भी की है. इसमें साफ दिख रहा है कि कितने बेखौफ तरीके से पुलिसकर्मी बदमाश के पीछे उसे पकड़ने के लिए दौड़ रहा है और आखिरकार पुलिस की दिलेरी की वजह से ही राहुल और दीपक नाम के दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
20 वारदात को सुलझाने का दावा
गिरफ्त में आए बदमाश पहले भी वारदात के दौरान हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर चुके हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस करीब 20 वारदात को सुलझाने का दावा कर रही है. इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.