जयपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. राजधानी में पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि परकोटा क्षेत्र में महाकर्फ्यू लगाया गया है. इसके अलावा भी कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और प्रशासन का सहयोग करें.
निर्भया स्क्वॉयड टीम लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है और लोगों को जागरुक कर रही है. फ्लैग मार्च के दौरान निर्भया स्क्वॉयड टीम का आज एक नन्ही बच्ची ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
बच्ची के ऐसा करने पर सभी ने उसकी सराहना की और कहा कि सभी को इसी तरह कोरोना की जंग में शामिल पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि संकट के समय पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रही है.
पढ़ें:VC में बोले गहलोत- रोजाना होंगे 10 हजार Corona test, क्वॉरेंटाइन का मतलब यह नहीं कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जाएगा
बता दें कि पुलिस की ओर से धारा 144 और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही आमजन से अपील भी की जा रही है कि वो अपने घरों में ही रहें और परिवार की सुरक्षा करें. ताकि कोरोना की इस जंग को जल्द जीता जा सके. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.