राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी और विधायक किरण माहेश्वरी में तीखी नोकझोंक, जाने क्यों...

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी और भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी में तीखी तकरार देखने को मिली. विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रश्न संख्या बोली लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें बोलने नहीं दिया. वहीं, स्पीकर ने कहा कि मैं बैठे-बैठे नहीं सुनूंगा, आप बैठे-बैठे मन में कुछ भी बोलते रहें, बाहर जनता के बीच आप ऐसा कर सकते हो यहां नहीं चलेगा.

किरण माहेश्वरी और स्पीकर जोशी में नोकझोंक, fight between speaker and kiran maheshwari
भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी

By

Published : Feb 18, 2020, 3:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी की तल्खी देखने को मिली और इसी के चलते भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी और जोशी में तीखी तकरार भी हुई. दरअसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सवाल पर मंत्री के जवाब से नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.

किरण माहेश्वरी और स्पीकर जोशी में नोकझोंक

लेकिन तब अगला सवाल किरण माहेश्वरी का ही था जिसकी संख्या स्पीकर ने सदन में पुकारा लेकिन माहेश्वरी इसका जवाब देने में कुछ सेकेंड लेट हो गई. तब अगले प्रश्न को पुकार कर संबंधित मंत्री से उसका जवाब दिलवाया.

हालांकि माहेश्वरी ने स्पीकर को कहा कि मैंने बोला तो आपने सुना नहीं और मंत्री से जवाब नहीं दिलवाया. इस बीच किरण माहेश्वरी बोलती रहीं जिससे स्पीकर भी नाराज हो गए और सदन में ही उन्होंने कह डाला कि मैं बैठे-बैठे नहीं सुनूंगा, आप बैठे-बैठे मन में कुछ भी बोलते रहें, बाहर जनता के बीच आप ऐसा कर सकते हो यहां नहीं चलेगा.

पढ़ें-गहलोत सरकार लाएगी 'निरोगी राजस्थान एक्ट': रघु शर्मा

वहीं, भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने भी स्पीकर सीपी जोशी पर सवाल नहीं पूछने देने का आरोप लगाया. माहेश्वरी ने कहा मैंने सवाल संख्या बोली थी, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें बोलने नहीं दिया.

गौरतलब है कि मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष नियम और कानून को लेकर काफी सख्त हैं और उनकी यही सख्ती विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी देखने को मिलती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details