जयपुर. प्रदेश के परिवहन विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर तबादले की सूची जारी होने वाली है. तबादलों की सूची को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से लगातार बातचीत जारी है. ऐसे में अब जल्दी ही परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़ा उलटफेर होने वाला है. वहीं परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो पूरे प्रदेश के अंतर्गत सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर मंत्रणा की जारी है.
इसके साथ ही परिवहन निरीक्षकों की भी तबादला सूची को लेकर लगातार मंत्रणा की जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर माह के शुरुआती सप्ताह में ही परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर तबादले किए जाएंगे. ऐसे में अधिकारियों को भी इधर से उधर भेजा जाएगा.
रवि जैन के कार्यकाल में पहली बार होंगे तबादले..
बता दें कि परिवहन आयुक्त रवि जैन के कार्यकाल में परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर तबादले होने हैं. रवि जैन के परिवहन आयुक्त बनने के बाद अभी तक परिवहन विभाग में तबादले नहीं हुए थे. ऐसे में सबसे बड़ा कारण भी यह है कि विभाग में बड़े स्तर पर तबादले होने हैं. परिवहन विभाग के अंतर्गत कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो पिछले 4 -5 सालों से एक ही सीट पर बने हुए हैं.
पढ़ें:बाड़मेर के पूनमाराम सुथार ने खोखो खेल लिखित परीक्षा में पाई ऑल इंडिया में 6वीं रैंक
इसके साथ ही उदयपुर, कोटा, सीकर, अजमेर के भी कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो एक ही सीट पर बने हुए हैं. जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार के तबादलों में उनका भी नाम आना जरुरी है. जयपुर अधिकारियों की बात की जाए तो जयपुर के अधिकारी भी लगातार आयुक्त से लेकर मंत्री तक के बंगलों के चक्कर काट रहे हैं. साथ ही परिवहन विभाग के अंतर्गत कई बार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं.
जिसमें सबसे ताजा मामला भीलवाड़ा का है. भीलवाड़ा में एक इंस्पेक्टर की ओर से वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले भी परिवहन के बाद में करोड़ों रुपए की धांधली को लेकर एसीबी की कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे में जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त थे या उनके उससे कोई संबंध थे उसपर बड़ी गाज गिर सकती है.