राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में मिलेगा प्रवेश - भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे 15 मार्गों पर रेल सेवाएं शुरू की जा रही है. ऐसे में 12 मई से संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों की रेलवे की ओर से लिस्ट जारी की गई है. पैसेंजर ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी, List of special trains
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी

By

Published : May 12, 2020, 12:48 AM IST

Updated : May 24, 2020, 4:50 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए यात्री रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया गया था. वहीं अब धीरे-धीरे स्पेशल रेल सेवाएं संचालित किया जा रहा है. भारतीय रेलवे 15 मार्गों पर रेल सेवाएं शुरू की जा रही है. यह सभी रेल सेवाएं 12 मई से संचालित की जाएगी. 12 मई से संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों की रेलवे की ओर से लिस्ट जारी की गई है.

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी

भारतीय रेलवे की ओर से शुरुआत में 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. पैसेंजर ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित किया जाएगा. शुरुआत में यह ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएगी.

ट्रेनों की टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवाई जा सकेगी. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा. केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

इसमें वेटिंग वाले टिकट मान्य नहीं होंगे. यात्रियों को चेहरा ढकना या मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में बैठने की अनुमति होगी. किसी भी तरह से स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने या संक्रमित व्यक्ति को ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

रेल मंत्रालय के आदेश के बाद अब ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही ट्रेनों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ेंःखबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

12 मई से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या 02301 हावड़ा- न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन

2. गाड़ी संख्या 02302 न्यू दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन

3. गाड़ी संख्या 02951 मुंबई सेंट्रल- न्यू दिल्ली

4. गाड़ी संख्या 02952 न्यू दिल्ली- मुंबई सेंट्रल

5. गाड़ी संख्या 02957 अहमदाबाद- न्यू दिल्ली

6. गाड़ी संख्या 02958 न्यू दिल्ली- अहमदाबाद

7. गाड़ी संख्या 02309 राजेंद्र नगर- न्यू दिल्ली

8. गाड़ी संख्या 02310 न्यू दिल्ली -राजेंद्र नगर

9. गाड़ी संख्या 02691 बेंगलुरु- न्यू दिल्ली

10. गाड़ी संख्या 02692 न्यू दिल्ली -बेंगलुरु

11. गाड़ी संख्या 02424 न्यू दिल्ली- डिब्रूगढ़

12. गाड़ी संख्या 02423 डिब्रूगढ़- न्यू दिल्ली

13. गाड़ी संख्या 02442 न्यू दिल्ली- बिलासपुर

14. गाड़ी संख्या 02441 बिलासपुर- न्यू दिल्ली

15. गाड़ी संख्या 02823 भुनेश्वर- न्यू दिल्ली

16. गाड़ी संख्या 02824 न्यू दिल्ली- भुवनेश्वर

17. गाड़ी संख्या 02425 न्यू दिल्ली- जम्मूतवी

18. गाड़ी संख्या 02426 जम्मूतवी- न्यू दिल्ली

19. गाड़ी संख्या 02434 न्यू दिल्ली- चेन्नई

20. गाड़ी संख्या 02433 चेन्नई -न्यू दिल्ली

21. गाड़ी संख्या 02454 न्यू दिल्ली -रांची

22. गाड़ी संख्या 02453 रांची -न्यू दिल्ली

23. गाड़ी संख्या 02414 न्यू दिल्ली -मडगांव

24. गाड़ी संख्या 02413 मडगांव- न्यू दिल्ली

25. गाड़ी संख्या 02438 न्यू दिल्ली- सिकंदराबाद

26. गाड़ी संख्या 02437 सिकंदराबाद- न्यू दिल्ली

27. गाड़ी संख्या 02432 न्यू दिल्ली- तिरुवंतपुरम

28. गाड़ी संख्या 02431 तिरुवंतपुरम- न्यू दिल्ली

29. गाड़ी संख्या 02501 अगरतला- न्यू दिल्ली

30. गाड़ी संख्या 02502 न्यू दिल्ली- अगरतला

पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण

यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के कंबल की सुविधा ट्रेन में नहीं दी जाएगी. यात्री अपना कम्बल स्वयं लेकर आएंगे. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चेहरे पर फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि अनाधिकृत व्यक्ति स्टेशन पर नहीं आए. केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही स्टेशन पर प्रवेश करें. सभी स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे. केवल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही टिकट बुक करवाए जा सकेंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details