राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Anupriti Coaching Scheme: निशुल्क कोचिंग के लिए 8500 विद्यार्थियों की सूची जारी, कुल 10 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा - मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Rajasthan Anupriti Coaching Scheme) के तहत आज मंगलवार को 8500 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है. इस योजना के लिए 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. जिनमें से कुल 10 हजार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी.

Rajasthan Anupriti Coaching Scheme
निशुल्क कोचिंग के लिए 8500 विद्यार्थियों की सूची जारी

By

Published : Jan 18, 2022, 11:50 AM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Rajasthan Anuprati Coaching Scheme) के तहत आज मंगलवार को 8500 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है. इस योजना के लिए 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. जिनमें से कुल 10 हजार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग (Free Coaoching in Rajasthan) करवाई जाएगी.

दरअसल, राजस्थान सरकार की अनुप्रति निशुल्क कोचिंग योजना (Rajasthan Anuprati Coaching Scheme) के लिए 1 लाख 3 हजार आवेदन आए थे. इनमें से 8500 विद्यार्थियों की सूची आज जारी की गई है. जबकि अब शेष रही 1500 सीटों में से 1000 सीट अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई है. इस योजना के लिए सबसे ज्यादा 11,316 आवेदन जयपुर से आए थे.

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को तत्काल आर्थिक पैकेज देने में पिछड़ी राजस्थान सरकार - विजय गोयल

मेधावी छात्रों की महत्वाकांक्षी योजना

राजस्थान सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना चला रखी है. इसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को नामी कोचिंग संस्थाओं में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क (Free Coaoching in Rajasthan) करवाई जाती है. फीस का पुनर्भुगतान राजस्थान सरकार की ओर से किया जाता है.

इस योजना का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व गरीब वर्ग के विधार्थियों को प्रदान किया जाएगा. राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, गरीब वर्ग के विधार्थियो को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

मदद किसे!

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना (Rajasthan Anuprati Coaching Scheme) की शुरुआत राज्य सरकार ने वर्ष 2005 में की. इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक सहायता दी (Free Coaoching in Rajasthan)जाती है. इसमें भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. और राजकीय इन्‍जीनियरिंग- मेडिकल आदि शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details