राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय से जारी हुई अति उत्तम सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची - List of Policemen receiving best service mark

राजस्थान पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह देने की घोषणा की है. जिसकी सूची जारी कर दी गई है.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय, Jaipur News
राजस्थान में पुलिस को मिलेगा उत्तम सेवा चिन्ह

By

Published : Apr 2, 2021, 12:10 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह का तोहफा दिया है. डीजीपी एमएल लाठर ने 84 पुलिसकर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह देने की घोषणा की है. अति उत्तम सेवा चिन्ह पुलिस निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे.

अति उत्तम सेवा चिन्ह कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बूंदी, बांरा और झालावाड़ जिले के पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी की गई सूची के अनुसार पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सोनी, एएसआई सूरजमल, हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा, पवन कुमार, बालकृष्ण, बलदेव सिनसिनवार, मुकेन्द्र पाल सिंह, रघुवीर, पवन कुमार, गिर्राज प्रसाद, दीपेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, संजय कुमार, तमन्ना परवीन, भंवर लाल सैनी, शरीफन बानो, अशोक कुमार, राम सागर, तरुण लता, सुभाष चंद्र, हरिश्चंद्र सैनी, असलम खान, महावीर सिंह खींची, नवीन सैन, अरुण सिंह, हीरालाल, रामधन मीणा, धर्म सिंह, गोबरी लाल, घनश्याम, धर्माराम, कैलाश चंद, भागचंद, मदनलाल, श्रवण लाल, सुलोचना कुमारी, नंद सिंह, ओमवीर सिंह, दशरथ सिंह, शंकर सिंह, शंकरलाल, रतीराम, मोरध्वज सिंह, देवेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, ओम दत्त शर्मा और ममता शर्मा को अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.

अति उत्तम सेवा चिन्ह प्राप्त करने वालो की सूची-1

यह भी पढ़ें.पुलिस नहीं पकड़ पाई बेटे के हत्यारों को तो परिजनों ने घोषित किया 1 लाख रुपए इनाम, सोशल मीडिया पर पोस्टर VIRAL

इसी प्रकार से कांस्टेबल बाबूलाल, नरेंद्र सिंह, सुनील कुमार वर्मा, शंकर सिंह, भगत सिंह, कमलेश कुमार मीणा, बालूराम, मनीषा, रघुवीर सिंह, रामप्रसाद, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार राजावत, ममता, सूरजभान, उषा रानी, खुमान सिंह, प्रभुलाल, कैलाश चंद्र, गिरधारी सिंह, नंदकिशोर, सोहनलाल, निजामुद्दीन, राजेश कुमार, चुन्नीलाल, चंद्रवीर सिंह, मनमोहन, विनोद कुमार, महावीर, लोकेंद्र सिंह, रमेश चंद्र, जितेंद्र वर्मा, फूल सिंह, तारा सिंह, संतोष मान, रामकिशन, मुकेश कुमार और मनोज कुमार को अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केंद्रीय भंडार और पुलिस मुख्यालय से प्रदान किए जाएंगे.

अति उत्तम सेवा चिन्ह प्राप्त करने वालो की सूची-3

ABOUT THE AUTHOR

...view details