जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह का तोहफा दिया है. डीजीपी एमएल लाठर ने 84 पुलिसकर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह देने की घोषणा की है. अति उत्तम सेवा चिन्ह पुलिस निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे.
अति उत्तम सेवा चिन्ह कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बूंदी, बांरा और झालावाड़ जिले के पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी की गई सूची के अनुसार पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सोनी, एएसआई सूरजमल, हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा, पवन कुमार, बालकृष्ण, बलदेव सिनसिनवार, मुकेन्द्र पाल सिंह, रघुवीर, पवन कुमार, गिर्राज प्रसाद, दीपेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, संजय कुमार, तमन्ना परवीन, भंवर लाल सैनी, शरीफन बानो, अशोक कुमार, राम सागर, तरुण लता, सुभाष चंद्र, हरिश्चंद्र सैनी, असलम खान, महावीर सिंह खींची, नवीन सैन, अरुण सिंह, हीरालाल, रामधन मीणा, धर्म सिंह, गोबरी लाल, घनश्याम, धर्माराम, कैलाश चंद, भागचंद, मदनलाल, श्रवण लाल, सुलोचना कुमारी, नंद सिंह, ओमवीर सिंह, दशरथ सिंह, शंकर सिंह, शंकरलाल, रतीराम, मोरध्वज सिंह, देवेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, ओम दत्त शर्मा और ममता शर्मा को अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.