जयपुर.राज्य के 180 निकायों में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है. इनमें से अधिकतर निकायों का कार्यकाल अगस्त में खत्म हो रहा है. 27 जिलों के नगरीय निकायों के बाद नागौर और विभिन्न जिलों के बकाया नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की.
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पद लगे दीपक नंदी ने के हस्ताक्षर के साथ अधिसूचना जारी हुई. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम- 2009 की धारा 6(1)(क)(ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए इन 14 नगरीय निकायों में सदस्यों का मनोनयन किया गया है.
नागौर -
- नगर परिषद - मकराना
- नगर पालिका - डीडवाना, कुचामन सिटी, परबतसर, नावां, लाडनूं, डेगाना
दौसा -
- नगर पालिका - महवा
हनुमानगढ़ -
- नगर पालिका - भादरा