राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रथम चरण की 1002 ग्राम पंचायतों के लिए 24 पर्यवेक्षकों की सूची जारी - पंचायती राज का चुनाव कब है

पंचायती राज के प्रथम चरण का चुनाव 28 सितंबर को होने वाला है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है.

जयपुर समाचार, jaipur news
1002 ग्राम पंचायतों के लिए 24 पर्यवेक्षकों की सूची जारी

By

Published : Sep 22, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर.पंचायती राज संस्थान के प्रथम चरण की 1002 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को चुनाव होने वाला है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. यह पर्यवेक्षक जिले में होने वाले चुनाव पर नजर रखेंगे. आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच कड़ी का काम करेंगे. साथ ही जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.

1002 ग्राम पंचायतों के लिए 24 पर्यवेक्षकों की सूची जारी

आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह संधू को अजमेर, शक्ति सिंह राठौड़ को अलवर, नखत दान बारहट को बाड़मेर, सुखबीर सैनी को भरतपुर, संजय शर्मा को भीलवाड़ा, छगनलाल श्रीमाली को बीकानेर, दुर्गेश कुमार मिश्रा को चूरू, ओमप्रकाश कसेरा को दोसा, प्रेमसुख विश्नोई को धौलपुर, अजीत सिंह राजावत को गंगानगर, सौरभ स्वामी को हनुमानगढ़ और विष्णु चरण मल्लिक को जयपुर के चुनाव के लिए लगाया गया है.

पढ़ें-जयपुरः राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में मिला नवजात...मचा हड़कंप

इसी प्रकार, गोपाल राम मिर्धा को जैसलमेर, राजेंद्र प्रसाद शर्मा को जालोर, हरिमोहन मीणा को झुंझुनू, कैलाश चंद्र वर्मा को जोधपुर, लक्ष्मण सिंह कुरी को करौली, प्रेमाराम परमार को नागौर, आशुतोष गुप्ता को पाली, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को प्रतापगढ़, जसवंत सिंह को सवाई माधोपुर, राकेश शर्मा को सीकर, वर्द्धिचंद गर्ग को सिरोही, जोगाराम को उदयपुर जिले की पंचायत समितियों के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षक ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.

गौरतलब है कि पहले चरण में 50 पंचायत समितियों की 1002 ग्राम पंचायतों के 4679 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 48 हजार 670 पुरुष, 15 लाख 91 हाजत 347 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details