जयपुर.चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा भी प्रदेश भर में लॉक डाउन किया गया है और लॉक डाउन के साथ साथ ही धारा 144 भी लगाई गई है. राजस्थान प्रदेश में मेडिकल और खानपान संबंधी दुकानों को छोड़कर सभी बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद करने के आदेश भी दे दिए गए हैं
प्रदेशभर में लॉक डाउन लेकिन खुली हुई शराब की दुकानें राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में सोमवार को शराब के ठेके खुले देखकर लोगों ने आक्रोश जताया, जहां एक और चाय की दुकान को भी सरकार द्वारा बंद करवाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी और राजधानी जयपुर के कई इलाकों में शराब के ठेके खुले दिखे.
पढ़ें:मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन
इनको लेकर आम जनता ने कहा कि प्रशासन की ओर से चाय की दुकानें भी बंद करवाई जा रही है, लेकिन शराब की दुकान खुली हुई है. इसके बाद पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से दोपहर बाद शराब की दुकानें बंद करवा दी गई हालांकि, शराब की दुकानों को बंद से बाहर रखा गया है, यह बंद में शामिल है. इसको लेकर अभी भी कोई अधिकारी स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं हो रहा है.
पढ़ें-मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा
हालांकि, शराब के ठेके सरकार के राजस्व से जुड़े हुए हैं. 31 मार्च को ठेके समाप्त होने की वजह से शराब ठेकेदार द्वारा अपना माल खपाने की कोशिश भी की जा रही है. वहीं आमजन ने कहा कि सभी लोग खाने के लिए परेशान हैं, लेकिन शराब की दुकान है जो खुली रखी है.
बता दें कि अभी तक सरकार की ओर से प्रदेश भर में शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए आदेश नहीं निकाले गए हैं. ऐसे में अभी भी प्रदेशवासियों में शराब की दुकानों को खुला देख असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है.