राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धुलंडी के दिन राजस्थान में गटक गए 125 करोड़ रुपए की शराब...

धुलंडी के त्योहार पर राजस्थान में लोगों ने जमकर शराब पी. रिपोर्ट के अुनसार, प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की शराब (Liquor sale in Rajasthan on Holi 2022) बिकी. सबसे ज्यादा बीयर और अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है. देशी शराब भी खूब बिकी. शराब ठेकेदारों का कहना है कि नए साल के जश्न के बाद होली के त्योहार पर ही शराब की सबसे ज्यादा बिक्री होती है.

Liquor sale in Rajasthan on Holi 2022
राजस्थान में गटक गए 125 करोड़ रुपए की शराब

By

Published : Mar 21, 2022, 10:56 PM IST

जयपुर. होली के त्योहार पर राजस्थान में शराब के खूब जाम छलके. धुलंडी के दिन राजस्थान में लोग करीब 125 करोड़ रुपए की शराब गटक (Liquor worth Rs 125 crore sold on Holi 2022) गए. सबसे ज्यादा बीयर और अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है. देशी शराब भी खूब बिकी.

होली के त्योहार पर इस बार शराब की बिक्री ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. शराब ठेकेदारों की मानें तो नए साल के जश्न के बाद होली के त्योहार पर ही शराब की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. प्रदेश में धुलंडी के दिन होटल्स, रेस्टोरेंट और क्लबों में जमकर पार्टियां हुईं. लोगों ने खूब जाम छलकाए. होटल्स और बार के अलावा पूल पार्टियां भी आयोजित की गईं, जिनमें भी लोगों ने जमकर शराब गटकी. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बंदोबस्त पर ज्यादा ध्यान दिया. दूसरी तरफ शराब पीकर चलने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

पढ़ें:चूरू में जान पर भारी जाम !...दो शराब ठेके 72 घंटे के लिए सीज

धुलंडी के दिन जयपुर में शराब पीकर हुड़दंग करने के कई मामले भी सामने आए. शराब के ठेकों पर शराब बिकने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक का है, लेकिन त्योहार के दिन देर रात तक ब्लैक में शराब बिकती रही. होली पर 75 करोड़ से भी ज्यादा की अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री हुई. 50 करोड़ रुपए से ज्यादा देशी और आरएमएल राजस्थान निर्मित शराब की बिक्री हुई.

पढ़ें:बारां: शराब के पैसों को लेक हुए विवाद में युवक की हत्या, परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम

रेवेन्यू अर्जित करने वाले विभागों में से टॉप 3 में आने वाले आबकारी विभाग ने इस साल भी रेवेन्यू टारगेट अचीव नहीं किया. पूरे साल कभी कोरोना को लेकर पाबंदी रही, तो कभी आबकारी विभाग की नीति के चलते ठेकेदार परेशान होते रहे. साल 2021-22 के लिए आबकारी विभाग को 13.50 हजार करोड़ रुपए कलेक्शन करने का टारगेट दिया गया था. जिसमें करीब 11 हजार करोड़ रुपए का टारगेट अब तक पूरा किया गया है. पिछले 2 सालों की तरह इस साल भी विभाग का टारगेट पूरा नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details