जयपुर.जिले की हरमाड़ा थाना पुलिस ने हथकड़ देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 20 लीटर हथकड़ देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मोनू सांसी बताया जा रहा है.
आरोपी आमेर थाना इलाके के भीवपुरा गांव से अवैध हथकड़ शराब खरीदकर करधनी थाना क्षेत्र के खोरा बिसल इलाले में बेचने के लिए लेकर जा रहा था. आरोपी बड़े शातिराना तरीके से प्लास्टिक के जरीकेन में भरकर शराब को ले जा रहा था और प्लास्टिक की थैलियों के पाउच बनाकर शराब को बेचने का काम करता था.
पुलिस के मुताबिक निगरानी के दौरान पुलिस की टीम को आमेर थाना इलाके के भीवपुरा गांव से हथकढ़ शराब खरीद कर खोरा बिसल इलाके में बेचने की सूचना मिली थी. आरोपी खोरा बिसल गांव की तरफ प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हथकढ़ शराब लेकर जा रहा था.
पढ़ेंःकोटाः अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की 24 घंटे में मौत
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दौलतपुरा पुलिया के पास आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से करीब 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आरोपी के अन्य साथियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल हरमाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.