राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में शराब माफिया सक्रिय, जयपुर पुलिस ने जब्त की 20 लीटर हथकढ़ शराब - jaipur news

लॉकडाउन के दौरान ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब माफिया सक्रिय हो रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर के दो थाना इलाकों में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब माफिया सक्रिय

By

Published : Apr 28, 2020, 1:11 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:00 PM IST

जयपुर.जिले की हरमाड़ा थाना पुलिस ने हथकड़ देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 20 लीटर हथकड़ देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मोनू सांसी बताया जा रहा है.

आरोपी आमेर थाना इलाके के भीवपुरा गांव से अवैध हथकड़ शराब खरीदकर करधनी थाना क्षेत्र के खोरा बिसल इलाले में बेचने के लिए लेकर जा रहा था. आरोपी बड़े शातिराना तरीके से प्लास्टिक के जरीकेन में भरकर शराब को ले जा रहा था और प्लास्टिक की थैलियों के पाउच बनाकर शराब को बेचने का काम करता था.

पुलिस के मुताबिक निगरानी के दौरान पुलिस की टीम को आमेर थाना इलाके के भीवपुरा गांव से हथकढ़ शराब खरीद कर खोरा बिसल इलाके में बेचने की सूचना मिली थी. आरोपी खोरा बिसल गांव की तरफ प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हथकढ़ शराब लेकर जा रहा था.

पढ़ेंःकोटाः अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की 24 घंटे में मौत

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दौलतपुरा पुलिया के पास आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से करीब 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आरोपी के अन्य साथियों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल हरमाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

5 लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब माफिया अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं. जयपुर के मुहाना थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप

5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है और हजारों लीटर वॉश सहित भट्टी और अन्य उपकरणों को नष्ट किया है. पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक अवैध शराब बनाने वाले और बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी गई. मुहाना थाना इलाके के सायपुरा मोड़ पर दबिश देकर कच्ची शराब बेचते हुए हंसा देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 5 लीटर शराब भी बरामद की गई है.

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और महिला के साथ शराब का कारोबार करने वाले अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details