राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन केे दौरान शराब माफिया एक्टिव, 5 दिनों में 25 मामले दर्ज, 30 से ज्यादा गिरफ्तारी - शराब माफिया गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान जयपुर में इन दिनों शराब माफिया काफी एक्टिव हुए हैं. पिछले 5 दिनों में एक्साइज एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज किए हैं. वहीं 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही लाखों रुपये की देसी-विदेशी शराब जब्त की गई है और हजारों लीटर वाश को पुलिस द्वारा नष्ट करवाया गया है.

Jaipur News, जयपुर में शराब माफिया
जयपुर में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई

By

Published : Apr 22, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:03 PM IST

जयपुर.राजधानी में लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया द्वारा चोरी छिपे लोगों को शराब की सप्लाई की जा रही है. इसकी सूचना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को मिलने के बाद टीम हरकत में आ गई है.

जयपुर में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई

पिछले 5 दिनों में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम शराब माफिया पर नकेल कसने का काम कर रही है. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी तमाम स्पेशल टीम को निर्देशित कर शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर: कोटपूतली में सड़क हादसे की सूचना पर नहीं पहुंचे 108 एम्बुलेंसकर्मी, दिखाई संवेदनहीनता

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि राजधानी जयपुर में इन दिनों शराब माफिया काफी एक्टिव हुए हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ शराब के ठेकेदार शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं. वहीं, इसके साथ बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब भी राजधानी जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाई जा रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले 5 दिनों में एक्साइज एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज किए हैं. वहीं 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही लाखों रुपये की देसी-विदेशी शराब जब्त की गई है और हजारों लीटर वाश को पुलिस द्वारा नष्ट करवाया गया है. राजधानी के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर हथकढ़ शराब का निर्माण किया जा रहा था, जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details