जयपुर. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर शराबबंदी आंदोलन का आगाज हुआ. जहां शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में लोगों ने सामूहिक उपवास कर आंदोलन का आगाज किया. इस आंदोलन के तहत अब राजस्थान के हर हिस्से में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक कर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की जाएगी.
राजस्थान में शराबबंदी की मांग पढ़ें:अजमेर पेट्रोल पंप हादसे में दो और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत
अनशन पर बैठी शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबड़ा ने बताया कि वर्तमान में पूरे राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं हुई है. उसके बावजूद भी अवैध और हथकढ़ शराब मिल रही है. ये कहीं ना कहीं शराब माफियाओं और आबकारी विभाग के गठजोड़ के कारण कच्ची शराब आम जनता में परोसी जा रही है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनके निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांधीजी की पुण्यतिथि पर महिलाओं के मान-सम्मान में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर सामाजिक जनहित जनजीवन विरोधी बुराई के प्रति ध्यानाकर्षण करवाने के लिए एक दिन का अनशन रखा गया. साथ ही अब पूरे राजस्थान में इस संगठन से जुड़े लोग आमजन को जागरूक करेंगे और 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर जयपुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आव्हान करेंगे. जब तक राज्य की सरकार समझौतों को अमलीजामा नहीं पहनाएगी तब तक पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान जारी रहेगा.