राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से इस तरह करवाएं लिंक, जानिए पूरी प्रक्रिया

रोजमर्रा की जिंदगी में आधार कार्ड (Aadhar card) काफी महत्वपूर्ण हो गया है. कई ऐसे काम हैं जिन्हें पूरा करने के लिए आपको आधार की जरूरत होती है. आज हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक कर सकते हैं...

link Aadhar with mobile, Jaipur news
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक

By

Published : Aug 26, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:56 PM IST

जयपुर. आधार वर्तमान में सरकारी दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण बन चुका है. रोजमर्रा के कई काम के लिए आधार होना जरूरी है लेकिन आम जनता को आधार कार्ड से संबंधित एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वो यह कि आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है.

आज हम आपको बताते हैं कि आप बिना किसी परेशानी के आधार से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करवा सकते हैं या कैसे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं?. अपना आधार कार्ड मोबाइल से लिंक करने या आधार कार्ड के मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए एक प्रोसेस अपनाना होगा. आधार सेंटर के संचालक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए उपभोक्ता घर बैठे भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकता है. उसके बाद आधार सेंटर विजिट कर आधार कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी अपडेट करा सकता है.

जिस किसी उपभोक्ता को आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना हो या मोबाइल नंबर अपडेट करने हो तो उसे यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट को ओपन करने के बाद उसे बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस सेंटर पर उपभोक्ता अपना आधार कार्ड मोबाइल से लिंक कराना चाहता है उस सेंटर की लोकेशन डालनी होगी. उसके बाद उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर और जो कैप्चा नंबर दिए होते हैं, उसे भरकर उसे सबमिट करना होता है.

यह भी पढ़ें.Gold-Silver Rate : सोने और चांदी की कीमतों में आया मामूली बदलाव! जानिए आज क्या रहा भाव

इसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट किसी भी मोबाइल नंबर से बुक किया जा सकता है. जैसे ही ओटीपी डालते हैं तो उसमें आधार कार्ड में अपडेट कराने से संबंधित जानकारी सामने आती है. जो भी जानकारी उपभोक्ता को अपडेट करनी है, उस पर क्लिक करना होगा. यदि किसी को अपने मोबाइल नंबर को लिंक करना है या अपडेट कराना है तो मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उपभोक्ता से मोबाइल नंबर पूछा जाता है और मोबाइल नंबर एंटर कर दिया जाता है. इसके बाद ऑनलाइन भुगतान के बारे में पूछा जाता है. भुगतान करते ही उसका अपॉइंटमेंट बुक हो जाता है. इसके बाद संबंधित उपभोक्ता फॉर्म लेकर आधार सेंटर पर विजिट कर सकता है. आधार सेंटर पर उपभोक्ता का मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें.रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा की डेट का दो साल से इंतजार, 1 लाख पदों के लिए दो करोड़ से ज्यादा आवेदन

यदि कोई उपभोक्ता घर से अपॉइंटमेंट बुक नहीं करता है तो संबंधित आधार सेंटर पर जाने के बाद उपभोक्ता को सेंटर संचालक एक मैनुअल फॉर्म देते हैं और उस फॉर्म को भरने के बाद अपॉइंटमेंट बुक कर दिया जाता है. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी उपभोक्ता को डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि अपडेट करवानी हो तो उसे 50 का भुगतान करना होगा. यदि उपभोक्ता को बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिश और फोटो कराने तो उसे 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति बायोमेट्रिक के साथ डेमोग्राफिक जानकारी भी अपडेट करा सकता. इसके लिए उसे केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि किसी का पुराना आधार कार्ड बना हुआ है तो उसे अपने बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट जरूर करानी चाहिए. किसी भी जानकारी को अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर से यूआईडीएआई को रिक्वेस्ट भेजी जाती है. मोबाइल नंबर लिंक कराने या मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए यूआईडीएआई जल्दी काम करता है. यह जानकारी अपडेट करने के लिए 24 घंटे से लेकर तीन महीने तक का समय लग सकता है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details