जयपुर.मध्य प्रदेश में जिस तरह से सियासी संकट चल रहा है और जिस तरह से सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की थी, उसके बाद से राजस्थान को लेकर भी यह चर्चाएं शुरू हो गई थी कि कहीं राजस्थान में भी तो मध्य प्रदेश जैसी स्थिति नहीं बन जाएगी. लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा कि मध्य प्रदेश का सियासी संकट जल्द दूर हो जाएगा और कांग्रेस नेता इसे सुलझा लेगें. इसके बाद साफ हो गई है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में बने रहने का प्रयास किया था.
लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देना और कांग्रेस पार्टी का उन्हें प्राथमिक सदस्यता से बाहर का रास्ता दिखा देना, यह तो साफ करता है की अब मध्यप्रदेश में बाजी कांग्रेस के हाथों से निकल गई है और ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थाम लेंगे और मध्य प्रदेश की सरकार सियासी संकट में आ गया है.
पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में होंगे शामिल
लेकिन राजस्थान में हालात मध्यप्रदेश जैसे नहीं है, क्योंकि सिंधिया वर्तमान में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे और कांग्रेस की सीट पर वह राज्यसभा में भी जाना चाहते थे. यह दोनों बातें नहीं बनने पर ही उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है, लेकिन राजस्थान में सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर संगठन के मुखिया हैं और सरकार में उपमुख्यमंत्री भी, लेकिन मध्यप्रदेश का असर राजस्थान में बिल्कुल ना पड़े यह भी संभव नहीं है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस गहलोत और पायलट दो खेमे बने हुए हैं, जो हर कोई जानता है और पायलट खुद कई मामलों में राजस्थान सरकार के निर्णय का विरोध बीते 1 साल में करते रहे हैं.