राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के आमेर में वॉच टॉवर पर गिरी बिजली...11 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, पहाड़ी जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी - Lightning

राजधानी जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के चिराग बुझ गए. मौसम का आनंद लोगों पर भारी पड़ गया. राजधानी जयपुर के आमेर महल के सामने पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.

आमेर में बिजली गिरने से मौत
आमेर में बिजली गिरने से मौत

By

Published : Jul 11, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 8:27 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के चिराग बुझ गए. मौसम का आनंद लोगों पर भारी पड़ गया. राजधानी जयपुर के आमेर महल के सामने पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से करीब 11 लोगों की मौत हो गई.

सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और सिविल डिफेंस के टीम पहाड़ी पर झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाकर घायलों को ढूंढ रही है. करीब 20 से अधिक लोग बरामद हो चुके हैं. तो वही आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हैं.

पुलिस और सिविल डिफेंस एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है. घायलों और मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अभी सिविल डिफेंस का सर्च ऑपरेशन जारी है. सभी लोग मौसम का आनंद लेने के लिए और फोटो वीडियो बनाने के लिए पहाड़ी पर चढ़े थे. जानकारी के अनुसार रविवार शाम को राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया था. काफी देर तक बारिश का दौर जारी रहा.

पढ़ें- बरसाती 'संडे', उमस की 'छुट्टी' : 20 दिन से कमजोर मानसून रविवार को हुआ सक्रिय...जयपुर में हुई सीजन की झमाझम बारिश

इस दौरान मौसम का लुत्फ उठाने और फोटो वीडियो बनाने के लिए कुछ युवा पहाड़ी पर चढ़ गए. महल के सामने सड़क किनारे पहाड़ी पर वॉच टावर बना हुआ है, जहां पर तेज बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिर गई. इस दौरान पहाड़ी पर मौजूद लोग घायल हो गए. जानकार सूत्रों की मानें तो करीब दो दर्जन से अधिक लोग पहाड़ी पर मौजूद थे, जिनमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग मिल चुके हैं. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

आमेर में तीन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है. आमेर महल के सामने वॉच टावर, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किले पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना सामने आई है. हालांकि नाहरगढ़ और जयगढ़ पर किसी प्रकार की जनानी होने की सूचना नहीं है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details