जयपुर.जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) की पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझा न इस्तेमाल करने की अपील भी मकर सक्रांति पर बेअसर रही. चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद कई जगह इसी चाइनीज मांझे से फीडर में बिजली सप्लाई बाधित हुई. अकेले जयपुर शहर में ही चाइनीज मांझे के कारण 20 फीडरों में विद्युत वितरण व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ.
डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार जयपुर के जवाहर नगर में 132 जीएसएस पर पतंग और चाइनीज मांझे की वजह से दो बार फॉल्ट आया, जिससे यहां ब्रेकर भी डैमेज हो गए. इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भी 132 केवी की लाइन ट्रिप हो गई. इसी तरह मानसरोवर, घाटगेट, वीकेआई, परकोटा और मालवीय नगर सहित कई स्थानों पर बिजली लाइनों में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिली.