राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अपडेट: कोहरे के बाद सर्दी से हल्की राहत, तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की उछाल - cold in rajasthan

राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव का दौर देखने को मिल रहे हैं. कभी तेज सर्दी का असर तो कभी सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. वहीं बीते दिन कोहरा छाए रहने की वजह से कई शहरों के तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिला. जिसके चलते कई शहरों का तापमान 12 डिग्री के पार भी पहुंच गया है.

Light relief from fog after cold, Light relief from fog after cold in rajasthan, rajasthan weather, cold in rajasthan, राजस्थान में मौसम
तापमान में उछाल से सर्दी से हल्की राहत

By

Published : Dec 21, 2019, 9:09 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कभी तेज कड़ाके की सर्दी तो कभी सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में एक बार फिर दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की उछाल भी देखने को मिली है. जहां दिन का तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था. वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान एक बार फिर से 23 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान फिर 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.

तापमान में उछाल से सर्दी से हल्की राहत

आपको बता दें कि दिन के साथ रात के तापमान में भी लगातार उछाल देखने को मिल रही है. जहां बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में एक बार फिर रात के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है. ऐसे में इन तीनों शहरों का तापमान एक बार फिर 12 डिग्री के पार हो गया है.

यह भी पढ़ें : कोहरे में लिपटा भरतपुर, दिन में भी वाहन चालकों को जलानी पड़ी हेडलाइट

वहीं मौसम विभाग का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान प्रदेश पर बना हुआ है और इसी वजह से राजस्थान में तेज कड़ाके की सर्दी बनी हुई है. वहीं बीते दिन जयपुर एयरपोर्ट पर भी सर्द मौसम का असर देखने को मिला था . जिसके चलते कई फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से लेट उड़ान भर पाई थी.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू तो पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर महीने के अंत तक प्रदेश में और तेज सर्दी का दौर भी देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details