जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कभी तेज कड़ाके की सर्दी तो कभी सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में एक बार फिर दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की उछाल भी देखने को मिली है. जहां दिन का तापमान 16 से 17 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था. वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान एक बार फिर से 23 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान फिर 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.
आपको बता दें कि दिन के साथ रात के तापमान में भी लगातार उछाल देखने को मिल रही है. जहां बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में एक बार फिर रात के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है. ऐसे में इन तीनों शहरों का तापमान एक बार फिर 12 डिग्री के पार हो गया है.
यह भी पढ़ें : कोहरे में लिपटा भरतपुर, दिन में भी वाहन चालकों को जलानी पड़ी हेडलाइट