जयपुर. प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. जयपुर के आसमान में भी बीते 3 दिनों से लगातार काले बादल छाए हुए रहे और बादलों की गर्जना भी होती रही. इसी बीच शुक्रवार अलसुबह हल्की बूंदों के साथ जयपुर वासियों की नींद खुली.
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से अब किसानों की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है. क्योंकि, यह समय किसानों के लिए फसल की बुवाई का होता है. ऐसे में बारिश होने की वजह से किसानों को भी खासा नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी चूरू और रतनगढ़ में चने के आकार के ओले देखने को मिले थे.