राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ध्यान दें! जयपुर में सुबह हल्की बूंदीबांदी, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट - Rain alert in western Rajasthan

प्रदेश के कई इलाकों में बीते 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं इसके बाद अब सर्दी का असर भी बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

Light Drizzle in the morning in Jaipur, जयपुर में सुबह हल्की बूंदाबांदी, Rain alert in western Rajasthan, पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अलर्ट
पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

By

Published : Nov 29, 2019, 10:42 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. जयपुर के आसमान में भी बीते 3 दिनों से लगातार काले बादल छाए हुए रहे और बादलों की गर्जना भी होती रही. इसी बीच शुक्रवार अलसुबह हल्की बूंदों के साथ जयपुर वासियों की नींद खुली.

पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से अब किसानों की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है. क्योंकि, यह समय किसानों के लिए फसल की बुवाई का होता है. ऐसे में बारिश होने की वजह से किसानों को भी खासा नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी चूरू और रतनगढ़ में चने के आकार के ओले देखने को मिले थे.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सर्दियों में कोहरे के बीच सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए रेलवे कर रहा खास इंतजाम

जिसके बाद प्रदेश भर में सर्दी का असर भी तेज हो गया. वहीं प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details