जयपुर.कोरोना संक्रमण के दौरान पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से धीरे-धीरे सब शुरू किया जा रहा है. आमेर महल में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है. 26 जनवरी से शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो में कोविड- 19 प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाएगी.
राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, हवा महल और जयगढ़ फोर्ट समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की रौनक बढ़ने लगी है. कोरोना संक्रमण के चलते 18 मार्च 2020 को प्रदेश भर के पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था. अनलॉक डाउन के दौरान धीरे-धीरे प्रदेश के पर्यटक स्थलों को सैलानियों के लिए खोल दिया गया. शुरुआती दौर में नगर ने संख्या में पर्यटक पहुंचे, लेकिन अब धीरे-धीरे पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है.
यह भी पढ़ें:एक अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 13 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
गुलाबी नगरी के पर्यटक स्थलों पर कोरोना काल के बाद रविवार को रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे थे. वहीं सोमवार को भी काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे. सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर महल और हवा महल में पहुंचे. वहीं जंतर-मंतर अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. आमेर महल में सोमवार को 6,540 पर्यटकों ने विजिट किया, जिससे 5 लाख 87 हजार रुपए से ज्यादा आय हुई है. हवा महल में 3,813 पर्यटकों ने विजिट किया, जिससे 1 लाख 86 हजार रुपए से ज्यादा की आय हुई है. ज्यादातर पर्यटक पर्यटन नगरी आमेर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें:ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब के मामले में 38 आरोपी गिरफ्तार
आमेर रोड पर दिनभर पर्यटक वाहनों की रेलमपेल देखने को मिली. ऐसे में दिनभर ट्रैफिक पुलिस को भी यातायात संचालन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 26 जनवरी को भी काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है.