राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छेड़छाड़ से तंग युवती के आत्महत्या मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास

छेड़छाड़ से तंग युवती के आत्महत्या के मामले में विशेष अदालत ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उसपर डेढ़ लाख रुपये का दंड भी लगाया है.

पॉक्सो मामला, आत्महत्या मामला, आजीवन कारावास, पॉक्सो विशेष अदालत , जयपुर समाचार,  pocso case,  suicide case,  Life imprisonment,  POCSO Special Court
आत्महत्या मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास

By

Published : Sep 1, 2021, 7:33 PM IST

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर प्रथम ने छेड़छाड़ से तंग आकर युवती के आत्महत्या करने के मामले में अभियुक्त कैलाश हरिजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा है कि जुर्माना राशि जमा होने पर पीड़ित पक्ष को दिया जाए.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया कि झोटवाड़ा थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग पीड़िता के पड़ोस में अभियुक्त रहता था. घटना के दिन 27 फरवरी 2019 को 16 वर्षीय पीड़िता घर पर अकेली थी. मौका देखकर अभियुक्त ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके चलते पीड़िता ने फांसी लगा ली.

पढ़ें:राजस्थान में ऊंटों की घटती संख्या पर हाई कोर्ट ने लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान, मुख्य सचिव और प्रमुख पशुपालन सचिव को किया तलब

इस दौरान पीड़िता की परिजनों ने आकर उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां 5 मार्च को पीड़िता की मौत हो गई. इस पर पीड़िता के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details