जयपुर.अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-9 ने बच्चों को जबरन चूडी कारखाने में काम कराने वाले अभियुक्त तोफीक उर्फ सोनू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक सुरेन्द्र सिंह राजावात ने अदालत को बताया कि 20 फरवरी 2016 को खो नागोरियान थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि करीम नगर स्थित एक मकान में छोटे बच्चों से जबरन काम कराया जा रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर चूडीयां बना रहे पांच छोटे बच्चों को बरामद किया.